नूंह: फिरोजपुर झिरका में सात साल बच्ची की रेप के बाद हत्या और उसे दफनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में गांव के ही आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दफने हुए शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा अस्पताल में भिजवाया. खबर है कि 28 फरवरी को कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली सात वर्षीय एक बच्ची अपने घर से लापता हो गई. परिजनों ने बच्ची को खूब ढूंढा, लेकिन वो कहीं नहीं मिली.
बच्ची से रेप और मर्डर का आरोपी गिरफ्तार: इसके बाद परिजनों ने फिरोजपुर झिरका थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने मामले में गहनता से छानबीन की, तो गांव में ही एक युवक पर शक हुआ. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने सारी कहानी बता दी. थाना प्रबंधक अमन सिंह ने बताया कि बच्ची के पिता ने तीन दिन पहले बच्ची के लापता होने की शिकायत दी थी. जिसपर फिरोजपुर झिरका थाना में मामला दर्ज किया था.
बच्ची का जानकार ही निकला आरोपी: पुलिस ने मामले में जब शक के आधार पर बच्ची के ही परिजन से पूछा तो वो घबरा गया. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सारी कहानी बयां कर दी. पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा अस्पताल में भिजवा दिया गया है. आरोपी अब्बास (उम्र 27 वर्ष) पुलिस की हिरासत में है.
तावडू में युवक का शव मिलने से सनसनी: इसके अलावा नूंह के तावडू में शुक्रवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी प्रदीप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस को शव के पास से कुछ नशे की सुई और दवाइयां मिली हैं.
ये भी पढ़ें- जींद में कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में कैद तीन हत्यारे