नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है. शालीमार गार्डन मैन की गौरी शंकर पार्क सोसायटी में एक युवती चौथे फ्लोर से नीचे गिर गई. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों को झकझोर कर रख दिया. यह हादसा उस समय हुआ जब युवती छत पर थी और अचानक नीचे गिर पड़ी. दास परिवार, जो उसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहता है, उसने तुरंत लड़की को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. लड़की की हालत गंभीर थी लेकिन उसकी जान बचा ली गई है.
लड़की भागलपुर, बिहार की रहने वाली है और दास परिवार के साथ रहकर पढ़ाई करने के साथ-साथ घर के काम में भी मदद करती थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि युवती खुद कूदी थी या गलती से गिरी थी, या किसी ने उसे धक्का दिया था. घटना की सच्चाई पुलिस की जांच और मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और जीटीबी अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
इससे पहले इंदिरापुरम में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था. गाजियाबाद में इसी हफ्ते का यह दूसरा मामला है. दरअसल, ऋषभ क्लाउड 9 सोसाइटी के छठे फ्लोर से एक 16 वर्षीय लड़की रील वीडियो बनाते समय अपने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से गिर गई थी. लड़की अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर मोबाइल फोन पर वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी, तभी उसके हाथ से डिवाइस फिसल गई. उसे पकड़ने की कोशिश में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में REEL बनाते हुए छठी मंजिल से गिरी लड़की, अस्तपाल में भर्ती
ये भी पढ़ें: मौत के मुंह में ले गया रील बनाने का शौक, वीडियो शूट करते हुए खाई में गिरी ट्रैवल इन्फ्लुएंसर