नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डूबने से छह साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. घटना सोमवार शाम का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बच्ची का शव स्विमिंग पूल के ऊपर तैरता हुआ मिला था. पुलिस का कहना है कि उन्हें रात करीब सवा आठ बजे घटना की सूचना मिली. हादसा उसे समय हुआ जब बच्ची अकेले ही स्विमिंग पूल में तैरने के लिए गई थी. सोसाइटी के सीसीटीवी को चेक करने पर पता चला की बच्ची स्विमिंग पूल की तरफ अकेली ही गई थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि शुरुआती तौर पर इसे हादसा ही माना जा रहा है.
मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की ब्रेव हार्ट सोसाइटी का है जहां पर 10 साल की बच्ची की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है. लापरवाही किसकी है इसकी जांच की जाएगी. क्योंकि सोसाइटी में स्विमिंग पूल की तरफ छोटे बच्चों को बिना उनके अभिभावकों की मौजूदगी के नहीं जाने दिया जाता है, लेकिन फिर भी 10 साल की बच्ची कैसे स्विमिंग पूल तक पहुंच गई, यह एक बड़ा सवाल है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में AC मैकेनिक का हत्यारोपी निकला दोस्त, पहले साथ में बैठकर पी शराब फिर की वारदात
बच्ची के पिता इसी सोसाइटी में रहते हैं, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. बच्ची जुड़वा बहनों में से एक बहन थी. इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, बच्ची जब कहीं नहीं मिली तब उसकी तलाश की गई तो बच्ची का शव स्विमिंग पूल में तैर रहा था. स्विमिंग पूल में बच्ची गई और गहरे पानी की तरफ चली गई, जिससे हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 14 साल की नाबालिग से रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार