ETV Bharat / state

साइबर ठगी से परेशान लड़की ने किया सुसाइड, आरोपियों ने 6 लाख से ज्यादा हड़पे, 5 गिरफ्तार - Cyber Fraud in Faridabad

CYBER FRAUD IN FARIDABAD: फरीदाबाद में साइबर ठगी शिकार हुई एक लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायत दी थी. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

CYBER FRAUD IN FARIDABAD
पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 9, 2024, 3:43 PM IST

फरीदाबाद: साइबर फ्रॉड के मामले समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं. हरियाणा में भी बड़ी संख्या में अब साइबर ठगी के पीड़ित सामने आ रहे हैं. ऐसी साइबर ठगी से परेशान होकर फरीदाबाद में एक लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. हलांकि पुलिस ने इस मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लड़की के साथ टेलीग्राम के जरिए जुड़े थे.

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रशांत उर्फ जीजी, रिजवान अहमद, दानिश, हैदर अली और मनु विमल का नाम शामिल है. आरोपी रिजवान उत्तर प्रदेश के बागपत और अन्य आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. 13 मई को सेक्टर 31 थाने में साइबर ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें 4 मई 2024 को एक 24 वर्षीय लड़की ने सेक्टर 28 एरिया में दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

लड़की के पिता की शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें अनुसंधान के दौरान सामने आया कि 3 और 4 मई को टेलीग्राम के माध्यम से लड़की के साथ 6 लाख 97 हजार 496 रुपए का साइबर फ्रॉड हुआ था. जिसकी वजह से वो मानसिक दबाव में चल रही थी. इसी के चलते लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि साइबर फ्रॉड की ये रकम 9 खातों में गई थी. जिसमें से एक खाता इन आरोपियों से लिंक था.

मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 अगस्त को आरोपी रिजवान अहमद को गिरफ्तार कर लिया, जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में शामिल अन्य आरोपियों मनु विमल, प्रशांत कुमार उर्फ जीजी, दानिश तथा हैदर अली को गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि आरोपियों ने प्रशांत कुमार उर्फ जीजी को एक फर्जी बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाया था जिसे उसने आगे किसी को पैसे लेकर बेच दिया. इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इस बैंक अकाउंट में साइबर अपराधियों ने 50 हजार पीड़ित लड़की के खाते से ट्रांसफर करवाए थे. जो उन्होंने एटीएम के माध्यम से निकलवा लिए. आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन तथा एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. पुलिस पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- अंबाला में शेयर मार्केट के नाम पर महिला से 3 करोड़ 25 लाख रुपये की ठगी, कई राज्यों में फैला नेटवर्क

ये भी पढ़ें- सोनीपत में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों से नकदी

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में साढ़े सात करोड़ की साइबर ठगी के मामले में बड़ा खुलासा, 16 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: साइबर फ्रॉड के मामले समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं. हरियाणा में भी बड़ी संख्या में अब साइबर ठगी के पीड़ित सामने आ रहे हैं. ऐसी साइबर ठगी से परेशान होकर फरीदाबाद में एक लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. हलांकि पुलिस ने इस मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लड़की के साथ टेलीग्राम के जरिए जुड़े थे.

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रशांत उर्फ जीजी, रिजवान अहमद, दानिश, हैदर अली और मनु विमल का नाम शामिल है. आरोपी रिजवान उत्तर प्रदेश के बागपत और अन्य आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. 13 मई को सेक्टर 31 थाने में साइबर ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें 4 मई 2024 को एक 24 वर्षीय लड़की ने सेक्टर 28 एरिया में दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

लड़की के पिता की शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें अनुसंधान के दौरान सामने आया कि 3 और 4 मई को टेलीग्राम के माध्यम से लड़की के साथ 6 लाख 97 हजार 496 रुपए का साइबर फ्रॉड हुआ था. जिसकी वजह से वो मानसिक दबाव में चल रही थी. इसी के चलते लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि साइबर फ्रॉड की ये रकम 9 खातों में गई थी. जिसमें से एक खाता इन आरोपियों से लिंक था.

मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 अगस्त को आरोपी रिजवान अहमद को गिरफ्तार कर लिया, जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में शामिल अन्य आरोपियों मनु विमल, प्रशांत कुमार उर्फ जीजी, दानिश तथा हैदर अली को गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि आरोपियों ने प्रशांत कुमार उर्फ जीजी को एक फर्जी बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाया था जिसे उसने आगे किसी को पैसे लेकर बेच दिया. इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इस बैंक अकाउंट में साइबर अपराधियों ने 50 हजार पीड़ित लड़की के खाते से ट्रांसफर करवाए थे. जो उन्होंने एटीएम के माध्यम से निकलवा लिए. आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन तथा एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. पुलिस पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- अंबाला में शेयर मार्केट के नाम पर महिला से 3 करोड़ 25 लाख रुपये की ठगी, कई राज्यों में फैला नेटवर्क

ये भी पढ़ें- सोनीपत में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों से नकदी

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में साढ़े सात करोड़ की साइबर ठगी के मामले में बड़ा खुलासा, 16 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.