ETV Bharat / state

गाजियाबाद में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस लेकर पहुंची युवती, चार गिरफ्तार - पुलिस भर्ती परीक्षा

Girl brought Bluetooth device to cheat: गाजियाबाद में युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. युवती ब्लूटूथ डिवाइस लेकर परीक्षा देने पहुंची थी, जिसकी तीन युवक परीक्षा में मदद करने वाले थे.

पुलिस भर्ती परीक्षा
पुलिस भर्ती परीक्षा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 18, 2024, 8:56 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी एसटीएफ ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर सॉल्व करने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक युवती को पेपर सॉल्व कराने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया था. वहीं परीक्षा केंद्र के पास ही पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग के तीन मुख्य आरोपी कार में मौजूद थे. युवती को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए पेपर सॉल्व कराया जा रहा था, जिसे वह छुपाकर ले गई थी.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके का है. युवती की पहचान रिया के रूप में की गई है. वहीं तीन युवकों के नाम आयुष, गुरुवचन और राजकुमार हैं. मिली जानकारी के अनुसार, युवती को दस लाख रुपये में पेपर पास कराने का सौदा हुआ था. आरोपियों में से एक के पास पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: 32 केन्द्रों पर शांतिपूर्वक हुई UP पुलिस भर्ती परीक्षा, कई मुन्ना भाई लिए गए हिरासत में

इस मामले में युवती और बाकी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. युवती ने अपने कान मेंं ब्लूटूथ डिवाइस लगाई हुई थी, जबकि आरोपियों ने कॉलर में माइक्रोफोन लगाया था. इस तरह से युवती पेपर सॉल्व करने वाली थी. बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने की बात भी कही गई थी. गौरतलब है कि गाजियाबाद में 44 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर व्यवस्था चाक चौबंद रही. परीक्षा में नकल करने की कोशिश करने वालों को नाकाम करने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा.

यह भी पढ़ें-आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी एसटीएफ ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर सॉल्व करने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक युवती को पेपर सॉल्व कराने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया था. वहीं परीक्षा केंद्र के पास ही पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग के तीन मुख्य आरोपी कार में मौजूद थे. युवती को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए पेपर सॉल्व कराया जा रहा था, जिसे वह छुपाकर ले गई थी.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके का है. युवती की पहचान रिया के रूप में की गई है. वहीं तीन युवकों के नाम आयुष, गुरुवचन और राजकुमार हैं. मिली जानकारी के अनुसार, युवती को दस लाख रुपये में पेपर पास कराने का सौदा हुआ था. आरोपियों में से एक के पास पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: 32 केन्द्रों पर शांतिपूर्वक हुई UP पुलिस भर्ती परीक्षा, कई मुन्ना भाई लिए गए हिरासत में

इस मामले में युवती और बाकी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. युवती ने अपने कान मेंं ब्लूटूथ डिवाइस लगाई हुई थी, जबकि आरोपियों ने कॉलर में माइक्रोफोन लगाया था. इस तरह से युवती पेपर सॉल्व करने वाली थी. बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने की बात भी कही गई थी. गौरतलब है कि गाजियाबाद में 44 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर व्यवस्था चाक चौबंद रही. परीक्षा में नकल करने की कोशिश करने वालों को नाकाम करने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा.

यह भी पढ़ें-आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.