कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रविवार यानी 7 सितंबर 2024 को एक निजी होटल में युवक-युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों केक लेकर जन्मदिन मनाने के लिए होटल पहुंचे थे. दोनों मृतक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र थे. आशंका ये भी जताई जा रही है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक युवक पंजाब का रहने वाला था और युवती अंबाला की रहने वाली थी.
होटल में मिले युवक-युवती के शव: सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. कुरुक्षेत्र चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि युवक और युवती की लाश होटल के कमरे में मिलने की सूचना होटल प्रशासन की तरफ दी गई थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर दोनों के शवों को कब्जे में लिया और कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.
जन्मदिन मनाने के लिए कमरा किया था बुक: कुरुक्षेत्र चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने कहा कि दोनों के मरने की वजह क्या है. ये अभी जांच के बाद मालूम होगा. दोनों स्कूटी पर सवार होकर और हाथ में केक लेकर होटल में आए थे. जानकारी के अनुसार दोनों ने रविवार की शाम को ही कुरुक्षेत्र के एक होटल में करीब 8 बजे कमरा लिया था. कई घंटे बीत जाने के बाद होटल के कमरे से कोई हलचल नहीं सुनाई दी, तो होटल प्रशासन ने जांच की.
बेड पर मिला लड़की का शव: होटल स्टाफ के मुताबिक लड़की का शव बेड पर पड़ा मिला, तो वहीं लड़के का शव पंखे से लटका हुआ था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले लड़के ने लड़की की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद में खुद फांसी लगा ली. कुरुक्षेत्र चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दोनों की मौत की वजहों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: टीचर की पिटाई से आहत होकर 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, शव के पास मिला सुसाइड नोट, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
ये भी पढ़ें: सोनीपत में युवक का जला शव मिलने से दहशत, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका