बिलासपुर: घुमारवीं पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की निर्मम पिटाई करने का मामला सामने आया है. मंगलवार को इस मामले को लेकर घायल व्यक्ति और उसके परिजन एसपी बिलासपुर से मिले. पीड़ित पक्ष ने इस मामले में पुलिस जवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
घायल शख्स ने बताया बीते सोमवार को उसकी अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. ऐसे में उसकी पत्नी ने इसकी शिकायत घुमारवीं थाने में दी. घुमारवीं थाना पुलिस की टीम ने इस मामले में व्यक्ति की निर्मम तरीके से पिटाई कर डाली.
शख्स के सिर, पांव, कमर और टांगों पर काफी चोटें आई हैं. मंगलवार को जिला वाल्मीकि सभा के प्रधान अशोक कुमार वाहिल की अध्यक्षता में एसपी से मिले घायल व्यक्ति और परिजनों का कहना है कि उनका बेटा एसबीआई बैंक में कर्मचारी है. उसकी पोस्टिंग पहले घुमारवीं थी. अब वह बरठीं के लिए ट्रांसफर हो गया है. पीड़ित घुमारवीं में अपनी पत्नी के साथ रहता है.
पीड़ित शख्स ने कहा "परिवार में छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं. मैनें पुलिस को कहा था कि यह पर्सनल मामला है इसे हम आपस में सुलझा लेंगे. बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने मेरी जमकर पिटाई की." पीड़ित ने एसपी से पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है.
इस मामले को लेकर बिलासपुर एसपी संदीप धवल ने बताया "मामला ध्यान में आया है. शख्स का मेडिकल करवाया जा रहा है. मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है."
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में दुकान में शराब पीते पकड़े 10वीं-12वीं के छात्र, पुलिस ने कई दुकानों में की छापेमारी