ETV Bharat / state

गाजियाबाद: हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Ghaziabad Woman dies after falling

Ghaziabad Woman dies, falling from high rise building: गाजियाबाद में हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर एक और मात का मामला सामने आया है. यहां सोमवार को एक 65 वर्षीय महिला की मौत बिल्डिंग से गिरकर हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हाईराइज बिल्डिंग
हाईराइज बिल्डिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2024, 6:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार यहां सुसाइड या हादसों की वजह से लोगों की गिरकर मौत हो जाती है. गाजियाबाद में गगनचुंबी इमारतों की भरमार है. ये हाउसिंग सोसाइटी जहां लोगों को काफी सुविधापूर्ण आवास मुहैया कराते हैं. वहीं, आए दिन इन बहुमंजिला इमारतों से गिरकर मौत के मामले प्रशासन और हाउसिंग सोसाइटी की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ताजा मामला ऑक्सी होम सोसाइटी का है, जहां एक 65 वर्षीय महिला की मौत बिल्डिंग से गिरकर हो गई.

एक बुजुर्ग महिला की मौत का मामला सामने आया है. यह घटना ऑक्सी होम सोसाइटी, टीला मोड़ थाना क्षेत्र की है, जहां 8वीं मंजिल से गिरकर एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, महिला लंबे समय से डिप्रेशन में थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सोमवार को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र की ऑक्सी होम सोसायटी में एक बुजुर्ग महिला 8वीं मंजिल से गिर गई है. पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है, और महिला की मानसिक स्थिति के कारणों को समझने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पति से परेशान महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई आपबीती

बता दें, करीब दो हफ्ते पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक लड़की के रील बनाते समय हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर घायल होने का मामला चर्चा में रहा था. इसी प्रकार शुक्रवार को राजनगर एक्सटेंशन में भी एक महिला ने हाईराइज बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से गिरी लड़की, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार यहां सुसाइड या हादसों की वजह से लोगों की गिरकर मौत हो जाती है. गाजियाबाद में गगनचुंबी इमारतों की भरमार है. ये हाउसिंग सोसाइटी जहां लोगों को काफी सुविधापूर्ण आवास मुहैया कराते हैं. वहीं, आए दिन इन बहुमंजिला इमारतों से गिरकर मौत के मामले प्रशासन और हाउसिंग सोसाइटी की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ताजा मामला ऑक्सी होम सोसाइटी का है, जहां एक 65 वर्षीय महिला की मौत बिल्डिंग से गिरकर हो गई.

एक बुजुर्ग महिला की मौत का मामला सामने आया है. यह घटना ऑक्सी होम सोसाइटी, टीला मोड़ थाना क्षेत्र की है, जहां 8वीं मंजिल से गिरकर एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, महिला लंबे समय से डिप्रेशन में थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सोमवार को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र की ऑक्सी होम सोसायटी में एक बुजुर्ग महिला 8वीं मंजिल से गिर गई है. पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है, और महिला की मानसिक स्थिति के कारणों को समझने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पति से परेशान महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई आपबीती

बता दें, करीब दो हफ्ते पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक लड़की के रील बनाते समय हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर घायल होने का मामला चर्चा में रहा था. इसी प्रकार शुक्रवार को राजनगर एक्सटेंशन में भी एक महिला ने हाईराइज बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से गिरी लड़की, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.