नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की अंबेडकर रोड पर ई-रिक्शा चलाने की पाबंदी को पुलिस ने वापस ले लिया है. भाजपा, सपा और कांग्रेस के नेताओं ने लगातार ई-रिक्शा के संचालक पर लगाई गई पाबंदी का विरोध कर रहे थे. गाजियाबाद में ई-रिक्शा के संचालक पर लगाई गई पाबंदी को लेकर प्रदर्शन भी देखने को मिले थे. अंबेडकर रोड पर पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ तक ई-रिक्शा के संचालक पर पाबंदी लगाई गई थी. आज से आदेश लागू होना है. ई-रिक्शा संचालन पर लगाई गई पाबंदी हटाने के बाद व्यापारियों और ई रिक्शा चालकों ने राहत की सांस ली है.
गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुचारु बनाये रखने तथा जाम की समस्या से निजात पाने के उद्देश्य से 12 सितंबर 2024 से अम्बेडकर रोड़ पर पुराना बस अडडा वाया मालीवाडा चौक, कालकागढी चौक होते हुए चौधरी मोड तक ई-रिक्शा का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया था. एक प्रतिनिधि मण्डल, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष, गाजियाबाद ई-रिक्शा एसोसिएशन के प्रतिनिधि, गाजियाबाद व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि, पार्षदगण आदि शामिल थे, द्वारा एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि इस प्रतिबन्ध से सामान्यजनों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ेगा और व्यापारियों के व्यापार पर भी असर होगा. मामले संज्ञान लेते हुए 12 सितंबर से लागू किये गये प्रतिबन्ध को जनहित मे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है." - राजेश कुमार, डीसीपी सिटी
लोनी से भाजपा विधायक ने एक्स पोस्ट कर लिखा कि सत्यमेव जयते! वायसराय साहब! देर आये दुरुस्त आये. गरीब, शोषित एवं वंचित वर्ग के हितों की रक्षा करना हर भाजपाई का कर्तव्य है, क्योंकि यह वर्ग हर परिस्थितियों में भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है.
बता दें कि अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया था कि पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुचारू बनाये रखने तथा यातायात जाम को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ई-रिक्शा चालकों, को सूचित किया जाता है कि 12 सिकंबर से प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अम्बेडकर रोड (पुराना बस बस अड्डा से वाया मालीवाडा, कालका गढी चौक होते हुए चौधरी मोड तक) पर ई-रिक्शा का परिचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है. उक्त का उल्लंघन किये जाने की स्थिति में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी. अब यातायात पुलिस ने इस फैसले को वापस ले लिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में यातायात नियमों के उल्लंघन के चालान का शुल्क होगा आधा, जानें कैसे मिलेगी यह सुविधा
ये भी पढ़ें: RRTS का न्यू अशोक नगर स्टेशन होगा इको फ्रेंडली, हर साल साढ़े 6 लाख यूनिट बिजली पैदा होगी