ETV Bharat / state

गाजियाबाद में महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या - Police constable commits suicide - POLICE CONSTABLE COMMITS SUICIDE

Police constable commits suicide: गाजियाबाद में एक पुलिस कांस्टेबल ने सरकार असलहे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें महिला मित्र द्वारा ब्लैकमेल और धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है.

पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या
पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या (Graphics)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 17, 2024, 9:59 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: थाना मुरादनगर क्षेत्र के नगर पालिका कार्यालय में स्थित ईवीएम की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही पम्मी कुमार ने सरकारी असलहे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने बताया कि सिपाही ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया था. जिसमे वह एक महिला व उसके साथियों पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इस मामले में FIR दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

विवेक चन्द यादव, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण (ETV Bharat)

पैसे देने का दबाव बना रही थी महिला

मंगलवार शाम को पम्मी ने अपने फोन में वीडियो बनाया. वीडियो में पम्मी ने बताया कि दो वर्ष पहले वो एक महिला के संपर्क में आया. बाद में दोनों के बीच संबंध बन गया. कुछ समय बाद महिला ने पम्मी पर पैसा देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. दो साल में अब तक छह लाख रुपये दे चुका है, इतना ही नहीं अपनी पत्नी के गहने तक बेच कर उसको रुपये दिए. बीते कुछ महीनों में आरोपिता अपने दो साथियो के साथ मिलकर मृतक को दुष्कर्म के केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहे थी और उसका मानसिक उत्पीड़न कर रही थी.

यह भी पढ़ें- मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के होस्टल में MBBS की छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

सरकारी असलहे से खुद को मारी गोली

मृतक ने अपने आत्महत्या का जिम्मेदार आरोपी और उसके साथियों के बताया. वीडियो बनाने के बाद पम्मी ने सरकारी राइफल से अपने सिर में गोली मार ली. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें- चीनी के व्यापारी ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या, नोएडा के सेक्टर 47 का मामला

नई दिल्ली/गाजियाबाद: थाना मुरादनगर क्षेत्र के नगर पालिका कार्यालय में स्थित ईवीएम की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही पम्मी कुमार ने सरकारी असलहे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने बताया कि सिपाही ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया था. जिसमे वह एक महिला व उसके साथियों पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इस मामले में FIR दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

विवेक चन्द यादव, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण (ETV Bharat)

पैसे देने का दबाव बना रही थी महिला

मंगलवार शाम को पम्मी ने अपने फोन में वीडियो बनाया. वीडियो में पम्मी ने बताया कि दो वर्ष पहले वो एक महिला के संपर्क में आया. बाद में दोनों के बीच संबंध बन गया. कुछ समय बाद महिला ने पम्मी पर पैसा देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. दो साल में अब तक छह लाख रुपये दे चुका है, इतना ही नहीं अपनी पत्नी के गहने तक बेच कर उसको रुपये दिए. बीते कुछ महीनों में आरोपिता अपने दो साथियो के साथ मिलकर मृतक को दुष्कर्म के केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहे थी और उसका मानसिक उत्पीड़न कर रही थी.

यह भी पढ़ें- मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के होस्टल में MBBS की छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

सरकारी असलहे से खुद को मारी गोली

मृतक ने अपने आत्महत्या का जिम्मेदार आरोपी और उसके साथियों के बताया. वीडियो बनाने के बाद पम्मी ने सरकारी राइफल से अपने सिर में गोली मार ली. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें- चीनी के व्यापारी ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या, नोएडा के सेक्टर 47 का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.