नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने एक पुरुष अभियुक्त और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गैंग के सदस्य ऑन डिमांड बच्चे की चोरी करते थे. पुलिस ने इस गैंग के चुंगल से 5 अगस्त को चोरी हुए बच्चे को स:कुशल बरामद कर लिया है. गिरोह का मास्टर माइंड लतीफ अभी फरार है, जिसको गिरफ्तार करने में पुलिस टीम जुटी है.
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि बीती 5 अगस्त को एमएमजी अस्पताल से चार माह का बच्चा चोरी हो गया था. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और बच्चे को ढूंढने के लिए टीमों का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान पुलिस टीम ने लोकेश अरोड़ा, कविता अरोडा, सुलेखा, फूलबाई और कविता को गिरफ्तार किया.
एमएमजी हॉस्पिटल से हुई थी बच्चे की चोरी: डीसीपी ने बताया कि महरौली निवासी सृष्टि अपने करीब चार माह के पुत्र को लेकर एमएमजी हॉस्पिटल गई थी, जहां से षड्यंत्र के तहत उनके बच्चे को इन लोगों द्वारा चोरी किया गया. पकड़ी गई महिला कविता और सुलेखा सरोगेसी का काम भी किया करती थी. वहीं, इस गैंग के लोग बच्चा चोरी करने के बाद उसे लाखों रुपए में बेच दिया करते थे. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह का मास्टर माइंड लतीफ है, जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
बच्चे को दोबारा पाकर मां हुई बेहद खुश: डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि अपने चार माह के बच्चे को दोबारा अपनी गोद में वापस पाकर सृष्टि बेहद खुश हैं. गाजियाबाद पुलिस का वो धन्यवाद कर रही हैं. डीसीपी का ये भी कहना है कि इस गैंग के पकड़े जाने के बाद कई और मामले के खुलासे होने की उम्मीद है.