ETV Bharat / state

गाजियाबाद पुलिस ने फरार महंत पर एक लाख का इनाम किया घोषित, चेंजिंग रूम में कैमरा लगाकर बनाता था वीडियो - CCTV Camera In Changing Room

गाजियाबाद पुलिस ने फरार महंत पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. महंत बीते चार महीने से फरार है. उस पर चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाकर महिलाओं के कपड़े बदलने का वीडियो बनाने का आरोप है.

ncr news
गाजियाबाद पुलिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2024, 12:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में स्थित छोटा हरिद्वार के महंत मुकेश गिरी पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाकर उनके वीडियो बनाने का आरोप लगा है. पुलिस की जांच में सामने आया कि महंत ने गंगनहर के पास स्थित चेंजिंग रूम में कैमरे लगाकर महिलाओं के कपड़े बदलते समय वीडियो रिकॉर्ड किए थे. इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन आरोपी महंत फरार हो गया. अब उस पर इनाम की राशि एक लाख रुपये कर दी गई हैं.

चार महीने बीत चुके हैं, पर अब तक महंत की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मुरादनगर पुलिस ने महंत मुकेश गिरी की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास महंत के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

बता दें कि यह मामला हाईकोर्ट में भी गया था. महंत के मोबाइल से पुलिस ने 300 से अधिक महिलाओं के वीडियो बरामद किए थे, जिनमें से 70 से ज्यादा वीडियो चेंजिंग रूम के बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

पुरानी रंजिश को लेकर बवाल

गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के सेवा नगर इलाके में शनिवार रात दो पड़ोसियों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर बवाल हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. इस दौरान दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: छोटा हरिद्वार के घाट पर बने चेंजिंग रूम में कैमरा लगे होने का आरोप, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में स्थित छोटा हरिद्वार के महंत मुकेश गिरी पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाकर उनके वीडियो बनाने का आरोप लगा है. पुलिस की जांच में सामने आया कि महंत ने गंगनहर के पास स्थित चेंजिंग रूम में कैमरे लगाकर महिलाओं के कपड़े बदलते समय वीडियो रिकॉर्ड किए थे. इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन आरोपी महंत फरार हो गया. अब उस पर इनाम की राशि एक लाख रुपये कर दी गई हैं.

चार महीने बीत चुके हैं, पर अब तक महंत की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मुरादनगर पुलिस ने महंत मुकेश गिरी की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास महंत के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

बता दें कि यह मामला हाईकोर्ट में भी गया था. महंत के मोबाइल से पुलिस ने 300 से अधिक महिलाओं के वीडियो बरामद किए थे, जिनमें से 70 से ज्यादा वीडियो चेंजिंग रूम के बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

पुरानी रंजिश को लेकर बवाल

गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के सेवा नगर इलाके में शनिवार रात दो पड़ोसियों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर बवाल हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. इस दौरान दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: छोटा हरिद्वार के घाट पर बने चेंजिंग रूम में कैमरा लगे होने का आरोप, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.