नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम के कूड़ा एकत्रित करने वाले टेंपो ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है. घटना के अनुसार, केला भट्टा वार्ड नंबर 93 में नगर निगम के टेंपो ने एक मासूम बच्ची को कुचल दिया. इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टेंपो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बच्ची को कुचल दिया.
घटना का सीसीटीवी आने के बाद लोग मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि टेंपो का ड्राइवर मोबाइल में लगा था और हादसा हो गया. घटना के बाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य मालिक ने बताया कि वार्ड संख्या 93, इस्लामनगर में हुई इस दुर्घटना में 2 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा गाजियाबाद नगर निगम के कूड़ा कलेक्शन वाहन संख्या UP14GT8323 से हुआ है.
नगर आयुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घायल बच्ची का इलाज संतोष अस्पताल में कराया जा रहा है. साथ ही इस घटना के जिम्मेदार टेंपो चालक सोनू, को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा Medico-legal केस के अंतर्गत चालक के खिलाफ FIR दर्ज कराई जा रही है. नगर निगम ने इस गंभीर घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि घायल बच्ची को जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता मिले और आरोपी को कानून के अनुसार सजा दी जाए.
ये भी पढ़ें: