ETV Bharat / state

बच्ची पर चढ़ा दिया टेम्पो... गाजियाबाद नगर निगम के टेंपो ड्राइवर की बड़ी लापरवाही, देखें वीडियो - ghaziabad road accident - GHAZIABAD ROAD ACCIDENT

गाजियाबाद नगर निगम के कूड़ा एकत्रित करने वाले टेंपो ने एक मासूम बच्ची को कुचल दिया. वहीं, नगर आयुक्त का कहना है कि इस घटना के जिम्मेदार टेंपो चालक को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया गया है.

बच्ची पर चढ़ा दिया टेम्पो...
बच्ची पर चढ़ा दिया टेम्पो... (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2024, 5:15 PM IST

घटना का सामने आया सीसीटीवी फुटेज. (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम के कूड़ा एकत्रित करने वाले टेंपो ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है. घटना के अनुसार, केला भट्टा वार्ड नंबर 93 में नगर निगम के टेंपो ने एक मासूम बच्ची को कुचल दिया. इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टेंपो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बच्ची को कुचल दिया.

घटना का सीसीटीवी आने के बाद लोग मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि टेंपो का ड्राइवर मोबाइल में लगा था और हादसा हो गया. घटना के बाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य मालिक ने बताया कि वार्ड संख्या 93, इस्लामनगर में हुई इस दुर्घटना में 2 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा गाजियाबाद नगर निगम के कूड़ा कलेक्शन वाहन संख्या UP14GT8323 से हुआ है.

नगर आयुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घायल बच्ची का इलाज संतोष अस्पताल में कराया जा रहा है. साथ ही इस घटना के जिम्मेदार टेंपो चालक सोनू, को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा Medico-legal केस के अंतर्गत चालक के खिलाफ FIR दर्ज कराई जा रही है. नगर निगम ने इस गंभीर घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि घायल बच्ची को जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता मिले और आरोपी को कानून के अनुसार सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें:

घटना का सामने आया सीसीटीवी फुटेज. (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम के कूड़ा एकत्रित करने वाले टेंपो ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है. घटना के अनुसार, केला भट्टा वार्ड नंबर 93 में नगर निगम के टेंपो ने एक मासूम बच्ची को कुचल दिया. इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टेंपो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बच्ची को कुचल दिया.

घटना का सीसीटीवी आने के बाद लोग मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि टेंपो का ड्राइवर मोबाइल में लगा था और हादसा हो गया. घटना के बाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य मालिक ने बताया कि वार्ड संख्या 93, इस्लामनगर में हुई इस दुर्घटना में 2 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा गाजियाबाद नगर निगम के कूड़ा कलेक्शन वाहन संख्या UP14GT8323 से हुआ है.

नगर आयुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घायल बच्ची का इलाज संतोष अस्पताल में कराया जा रहा है. साथ ही इस घटना के जिम्मेदार टेंपो चालक सोनू, को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा Medico-legal केस के अंतर्गत चालक के खिलाफ FIR दर्ज कराई जा रही है. नगर निगम ने इस गंभीर घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि घायल बच्ची को जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता मिले और आरोपी को कानून के अनुसार सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.