नई दिल्ली/गाजियाबाद: नमो भारत ट्रेन सेवाओं ने हाल ही में अपने उद्घाटन के बाद से 10 लाख (1 मिलियन) से अधिक यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाकर एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन हासिल किया है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद और मोदीनगर नॉर्थ के बीच 34 किलोमीटर के सेक्शन में इस सेवा का संचालन हो रहा है.
नमो भारत के संचालित सेक्शन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोनी नगर नॉर्थ कुल 8 स्टेशन हैं. एनसीआरटीसी के मुताबिक गाजियाबाद स्टेशन सबसे ज्यादा व्यस्त स्टेशन के रूप में उभर रहा है. अधिकांश यात्री गाजियाबाद और मोदी नगर नॉर्थ के बीच यात्रा कर रहे हैं. इस सेक्शन में कॉरिडोर के आसपास काफी शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं, जिनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं नमो भारत ट्रेनों में बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं.इस लोकप्रियता का श्रेय इंजीनियरिंग कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों सहित कई शैक्षणिक संस्थानों की उपस्थिति को दिया जा सकता है, जो खानपान सेवाएं प्रदान करते हैं.
एनसीआरटीसी के पीआरओ पुनीत वत्स के मुताबिक़ नमो भारत ट्रेन सेवा यात्रियों के लिए यात्रा के समय को बेहद कम कर देती है. जिसकी वजह से यह छात्रों के लिए पसंदीदा पब्लिक ट्रांसपोर्ट बनती जा रही है. इसके साथ ही तेज़ गर्मी के मौसम में कामकाजी पेशेवरों और वरिष्ठ नागरिकों की संख्या में भी इज़ाफ़ा देखा जा रहा है. एनसीआरटीसी ने यात्री सुविधा को प्राथमिकता दी है.
ये भी पढ़ें : Delhi NCR के लोगों को पसंद आई नमो भारत रैपिड रेल, अब तक 10 लाख लोगों ने किया सफर
पुनीत वत्स ने बताया आरआरटीएस स्टेशन सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा अनुभव के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं. जिसमें पेड और नॉन पेड दोनों क्षेत्रों में पीने का पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं शामिल हैं. विशेष रूप से, महिला शौचालयों में शिशुओं के डायपर बदलने के लिए निर्धारित डायपर चेंजिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं. इस सुविधा से छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें : रैपिड रेल में सफर करने वाले यात्रियों से NCRTC लेगा फीडबैक,15 जून तक चलेगा सर्वे