ETV Bharat / state

गाजियाबाद में अग्निशमन विभाग को 115 अस्पतालों में नहीं मिले फायर फाइटिंग सिस्टम - fire incident in hospital - FIRE INCIDENT IN HOSPITAL

दिल्ली एनसीआर में आगजनी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गाजियाबाद में अग्निशमन विभाग ने विशेष अभियान चलाकर अस्पतालों सहित कई जगहों पर फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच की. इस दौरान 115 अस्पतालों में फायर फाइटिंग सिस्टम खराब मिले. अग्निशमन विभाग ने 325 अस्पतालों में चेकिंग की.

ncr news
हॉस्पीटल में आग बुझाने के इंतजाम दुरुस्त नहीं (ETV Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 28, 2024, 4:27 PM IST

हॉस्पीटल में आग बुझाने के इंतजाम दुरुस्त नहीं (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी के मौसम में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में अग्निशमन विभाग भी हरकत में है. गर्मी के मौसम की शुरुआत होने से पहले अग्निशमन विभाग ने विशेष अभियान चलाकर सोसाइटियों, औद्योगिक इकाइयों, अस्पतालों आदि में फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच की. 325 अस्पतालों में चेकिंग के दौरान अग्निशमन विभाग को 115 अस्पतालों में फायर फाइटिंग सिस्टम खराब मिले.

गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, अग्निशमन विभाग ने 325 अस्पतालों में चेकिंग अभियान चलाया था. जिसमें से 115 अस्पताल ऐसे हैं जहां पर मानक के अनुरूप व्यवस्था नहीं पाई गई है. कमियां पाई जाने पर अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है. अग्निशमन विभाग ने इस मामले में रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी भेजी है. 115 अस्पतालों में सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल शामिल हैं. इन अस्पतालों में आग बुझाने के इंतजाम नहीं मिले या ख़राब पड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की जलकर मौत

अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, अग्निशमन विभाग ने निजी अस्पताल के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया है. निजी अस्पताल में मानकों के अनुरूप फायर फाइटिंग की व्यवस्था नहीं है. मानकों के अनुरूप निकास मार्ग नहीं है और सीढ़ियों को चौड़ाई कम है. विभिन्न निकासी द्वार, फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स जैसे कि हाइड्रेंट सिस्टम, फायर एक्सटिंग्विशर, फायर अलार्म सिस्टम. फायर टेंडर लेकर जाने के लिए रास्ता, बिल्डिंग में कितने ऐसे पॉइंट्स हैं जहां पर सीढ़ी लगाकर लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला जा सकता है आदि मानकों पर अग्निशमन विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा अस्पतालों में जाकर जांच पड़ताल की जा रही है.

अग्निशमन विभाग ने अस्पतालों को मानकों के अनुरूप फायर फाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसकी आग लगने पर अस्पताल में मौजूद फायरफाइटिंग सिस्टम आग को बुझाने में सक्षम हो. हर साल अग्निशमन विभाग द्वारा गर्मी की शुरुआत होने से पहले विशेष अभियान चलाया जाता है. बीते दो महीने से अग्निशमन विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Fire Incident In NCR: गाजियाबाद में ड्राई फ्रूट की पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामना जलकर राख

हॉस्पीटल में आग बुझाने के इंतजाम दुरुस्त नहीं (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी के मौसम में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में अग्निशमन विभाग भी हरकत में है. गर्मी के मौसम की शुरुआत होने से पहले अग्निशमन विभाग ने विशेष अभियान चलाकर सोसाइटियों, औद्योगिक इकाइयों, अस्पतालों आदि में फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच की. 325 अस्पतालों में चेकिंग के दौरान अग्निशमन विभाग को 115 अस्पतालों में फायर फाइटिंग सिस्टम खराब मिले.

गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, अग्निशमन विभाग ने 325 अस्पतालों में चेकिंग अभियान चलाया था. जिसमें से 115 अस्पताल ऐसे हैं जहां पर मानक के अनुरूप व्यवस्था नहीं पाई गई है. कमियां पाई जाने पर अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है. अग्निशमन विभाग ने इस मामले में रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी भेजी है. 115 अस्पतालों में सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल शामिल हैं. इन अस्पतालों में आग बुझाने के इंतजाम नहीं मिले या ख़राब पड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की जलकर मौत

अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, अग्निशमन विभाग ने निजी अस्पताल के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया है. निजी अस्पताल में मानकों के अनुरूप फायर फाइटिंग की व्यवस्था नहीं है. मानकों के अनुरूप निकास मार्ग नहीं है और सीढ़ियों को चौड़ाई कम है. विभिन्न निकासी द्वार, फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स जैसे कि हाइड्रेंट सिस्टम, फायर एक्सटिंग्विशर, फायर अलार्म सिस्टम. फायर टेंडर लेकर जाने के लिए रास्ता, बिल्डिंग में कितने ऐसे पॉइंट्स हैं जहां पर सीढ़ी लगाकर लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला जा सकता है आदि मानकों पर अग्निशमन विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा अस्पतालों में जाकर जांच पड़ताल की जा रही है.

अग्निशमन विभाग ने अस्पतालों को मानकों के अनुरूप फायर फाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसकी आग लगने पर अस्पताल में मौजूद फायरफाइटिंग सिस्टम आग को बुझाने में सक्षम हो. हर साल अग्निशमन विभाग द्वारा गर्मी की शुरुआत होने से पहले विशेष अभियान चलाया जाता है. बीते दो महीने से अग्निशमन विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Fire Incident In NCR: गाजियाबाद में ड्राई फ्रूट की पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामना जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.