ETV Bharat / state

हिमाचल की मंडियों में छाया MP का लहसुन, ₹400-500 प्रति किलो तक बढ़े भाव - हिमाचल के लहसुन की डिमांड

Garlic Price in Himachal: हिमाचल प्रदेश की मंडियों पर इन दिनों बाहरी राज्यों के लहसुन का कब्जा है. मध्यप्रदेश से आया लहसुन करीब 300 से 350 रुपए किलो के हिसाब से मंडियों में बिक रहा है. किसानों को भी इससे लहसुन का अच्छा दाम मिल रहा है.

Garlic Price in Himachal
हिमाचल में लहसुन की कीमत
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 12:40 PM IST

सोलन: सब्जी मंडी सोलन में मंगलवार को डबल मंडी के दौरान लहसुन के दामों में तेजी देखने को मिली है. आज लहसुन 295 रुपए प्रति किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में बिका है. इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में मध्य प्रदेश से लहसुन की सप्लाई हो रही है. देशभर की मंडियों में किसानों को लहसुन के बढ़िया दाम मिल रहे हैं.

फिलहाल अभी हिमाचल का लहसुन मंडियों तक नहीं पहुंच पाया है. लहसुन के बढ़ते दामों को देखकर आढ़तियों ने संभावना जताई है कि इस बार किसानों को लहसुन के बेहतर दाम मिल सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में सोलन और सिरमौर क्षेत्र का लहसुन क्वालिटी में काफी अच्छा माना जाता है. यहां पर हर साल किसान लहसुन की भारी मात्रा में खेती करते हैं. ऐसे में किसानों को भी उम्मीद है कि इस बार उन्हें लहसुन के बढ़िया दम मिलने वाले हैं.

Garlic Price in Himachal
हिमाचल की मंडियों में पहुंच रहा एमपी का लहसुन

इस माह से शुरू होगा हिमाचल के लहसुन का व्यापार: सब्जी मंडी सोलन में लहसुन के आढ़ती हेमंत साहनी और पदम पुंडीर ने बताया कि हिमाचल का लोकल लहसुन अप्रैल माह में मंडियों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा. अभी हिमाचल की मंडियों में मध्यप्रदेश, राजस्थान और यूपी से लहसुन की सप्लाई हो रही है. खासकर मध्यप्रदेश से बड़ी मात्रा में लहसुन हिमाचल की मंडियों में पहुंच रहा है, जो कि ₹300 से ₹350 प्रति किलो के हिसाब से मंडी में बिक रहा है. वहीं, बाजार में आम लोगों को ये लहसुन करीब 400 से 500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है.

Garlic Price in Himachal
मंडियों में 300-350 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा लहसुन

इस बार हुई लहसुन की बंपर फसल: लहसुन के किसान विजय, मदन, ललित और रोशन ने बताया कि इस बार फरवरी माह में बारिश होने की वजह से लहसुन की पैदावार अच्छी हुई है. जिसके चलते उन्हें लहसुन के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है.

देशभर में होती है हिमाचल के लहसुन की सप्लाई: बता दें सोलन, सिरमौर, कुल्लू के लहसुन की दक्षिण भारत की मंडियों में भारी मांग रहती है. हिमाचल के इन क्षेत्रों का लहसुन क्वालिटी में बहुत अच्छा माना जाता है है. केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के अलावा उत्तर-पूर्व के राज्य त्रिपुरा व सिक्किम भी पिछले साल सोलन से लहसुन की खरीदारी कर चुके हैं.

Garlic Price in Himachal
अप्रैल में शुरू होगी मंडियों में हिमाचली लहसुन की सप्लाई

सोलन मंडी में लहसुन का कारोबार: सोलन मंडी के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि सिरमौर में हर साल करीब 500 हेक्टेयर जमीन पर लहसुन की खेती होती है. कई बार इससे भी ज्यादा जमीन पर लहसुन उगाया जाता है. सोलन मंडी में हर साल अनुमानित 80 से 100 करोड़ रुपए के लहसुन का कारोबार किया जाता है. पिछली सर्दी में सोलन और सिरमौर जिले में बारिश न होने से सूखा रहा. जिससे लहसुन की फसल भी प्रभावित हुई है. इसके बाद जब लहसुन तैयार हुआ तो किसान बारिश के कारण समय पर लहसुन निकाल पाए नहीं, जिससे और ज्यादा नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: सेहत को अनेक फायदे पहुंचाता है लहसुन

ये भी पढे़ं: कभी देखा है काला लहसुन, गुणों की खान ये Super Food, सर्दियों में है रामबाण!

सोलन: सब्जी मंडी सोलन में मंगलवार को डबल मंडी के दौरान लहसुन के दामों में तेजी देखने को मिली है. आज लहसुन 295 रुपए प्रति किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में बिका है. इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में मध्य प्रदेश से लहसुन की सप्लाई हो रही है. देशभर की मंडियों में किसानों को लहसुन के बढ़िया दाम मिल रहे हैं.

फिलहाल अभी हिमाचल का लहसुन मंडियों तक नहीं पहुंच पाया है. लहसुन के बढ़ते दामों को देखकर आढ़तियों ने संभावना जताई है कि इस बार किसानों को लहसुन के बेहतर दाम मिल सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में सोलन और सिरमौर क्षेत्र का लहसुन क्वालिटी में काफी अच्छा माना जाता है. यहां पर हर साल किसान लहसुन की भारी मात्रा में खेती करते हैं. ऐसे में किसानों को भी उम्मीद है कि इस बार उन्हें लहसुन के बढ़िया दम मिलने वाले हैं.

Garlic Price in Himachal
हिमाचल की मंडियों में पहुंच रहा एमपी का लहसुन

इस माह से शुरू होगा हिमाचल के लहसुन का व्यापार: सब्जी मंडी सोलन में लहसुन के आढ़ती हेमंत साहनी और पदम पुंडीर ने बताया कि हिमाचल का लोकल लहसुन अप्रैल माह में मंडियों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा. अभी हिमाचल की मंडियों में मध्यप्रदेश, राजस्थान और यूपी से लहसुन की सप्लाई हो रही है. खासकर मध्यप्रदेश से बड़ी मात्रा में लहसुन हिमाचल की मंडियों में पहुंच रहा है, जो कि ₹300 से ₹350 प्रति किलो के हिसाब से मंडी में बिक रहा है. वहीं, बाजार में आम लोगों को ये लहसुन करीब 400 से 500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है.

Garlic Price in Himachal
मंडियों में 300-350 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा लहसुन

इस बार हुई लहसुन की बंपर फसल: लहसुन के किसान विजय, मदन, ललित और रोशन ने बताया कि इस बार फरवरी माह में बारिश होने की वजह से लहसुन की पैदावार अच्छी हुई है. जिसके चलते उन्हें लहसुन के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है.

देशभर में होती है हिमाचल के लहसुन की सप्लाई: बता दें सोलन, सिरमौर, कुल्लू के लहसुन की दक्षिण भारत की मंडियों में भारी मांग रहती है. हिमाचल के इन क्षेत्रों का लहसुन क्वालिटी में बहुत अच्छा माना जाता है है. केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के अलावा उत्तर-पूर्व के राज्य त्रिपुरा व सिक्किम भी पिछले साल सोलन से लहसुन की खरीदारी कर चुके हैं.

Garlic Price in Himachal
अप्रैल में शुरू होगी मंडियों में हिमाचली लहसुन की सप्लाई

सोलन मंडी में लहसुन का कारोबार: सोलन मंडी के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि सिरमौर में हर साल करीब 500 हेक्टेयर जमीन पर लहसुन की खेती होती है. कई बार इससे भी ज्यादा जमीन पर लहसुन उगाया जाता है. सोलन मंडी में हर साल अनुमानित 80 से 100 करोड़ रुपए के लहसुन का कारोबार किया जाता है. पिछली सर्दी में सोलन और सिरमौर जिले में बारिश न होने से सूखा रहा. जिससे लहसुन की फसल भी प्रभावित हुई है. इसके बाद जब लहसुन तैयार हुआ तो किसान बारिश के कारण समय पर लहसुन निकाल पाए नहीं, जिससे और ज्यादा नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: सेहत को अनेक फायदे पहुंचाता है लहसुन

ये भी पढे़ं: कभी देखा है काला लहसुन, गुणों की खान ये Super Food, सर्दियों में है रामबाण!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.