ETV Bharat / state

गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने नाबालिग से दोस्ती कर बनाए अश्लील फोटो-वीडियो, तीन गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध - 11वीं की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप

झालावाड़ के गंगधार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.

3 gangrape accused arrested
तीन गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 4:43 PM IST

झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में कक्षा 11वीं की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. गंगधार डीएसपी कालूराम वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी ने नाबालिग छात्रा से दोस्ती कर पहले उसे अपने झांसे में फंसा लिया. बाद में आरोपी ने छात्रा के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए और इसके बिना पर ब्लैकमेल कर साथियों संग गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी पिछले डेढ़ साल से नाबालिग बालिका को परेशान कर रहा था.

डीएसपी कालूराम वर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक बालिका को बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर रावतपुरा रोड क्रेशर मशीन की ओर ले गए हैं. जहां उन्होंने बालिका के साथ ज्यादती की है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व बालिका को दस्तयाब किया. उन्होंने बताया कि पीड़िता व उसके परिजनों ने थाने में शिकायत दी. जिसमें पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी. इस दौरान परवेज व उसका साथी विक्की उर्फ विकास बाइक पर आए और उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर रावतपुरा क्रेशर मशीन की ओर ले गए. जहां परवेज तथा उसके साथियों ने उसके साथ ज्यादती की तथा मौके से फरार हो गए.

पढ़ें: झालावाड़ में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, दो आरोप डिटेन

पीड़िता ने बताया कि परवेज पिछले डेढ़ साल से उसे नाजायज परेशान कर रहा था. आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो तथा फोटो बनाए हैं. इनके जरिए उसने बालिका को ब्लैकमेल कर अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. डीएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया. जिसके बाद गैंगरेप के मुख्य आरोपी परवेज, विक्की उर्फ विकास और फरदीन को गिरफ्तार किया है. इसके साथ वारदात में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.

झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में कक्षा 11वीं की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. गंगधार डीएसपी कालूराम वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी ने नाबालिग छात्रा से दोस्ती कर पहले उसे अपने झांसे में फंसा लिया. बाद में आरोपी ने छात्रा के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए और इसके बिना पर ब्लैकमेल कर साथियों संग गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी पिछले डेढ़ साल से नाबालिग बालिका को परेशान कर रहा था.

डीएसपी कालूराम वर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक बालिका को बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर रावतपुरा रोड क्रेशर मशीन की ओर ले गए हैं. जहां उन्होंने बालिका के साथ ज्यादती की है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व बालिका को दस्तयाब किया. उन्होंने बताया कि पीड़िता व उसके परिजनों ने थाने में शिकायत दी. जिसमें पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी. इस दौरान परवेज व उसका साथी विक्की उर्फ विकास बाइक पर आए और उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर रावतपुरा क्रेशर मशीन की ओर ले गए. जहां परवेज तथा उसके साथियों ने उसके साथ ज्यादती की तथा मौके से फरार हो गए.

पढ़ें: झालावाड़ में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, दो आरोप डिटेन

पीड़िता ने बताया कि परवेज पिछले डेढ़ साल से उसे नाजायज परेशान कर रहा था. आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो तथा फोटो बनाए हैं. इनके जरिए उसने बालिका को ब्लैकमेल कर अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. डीएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया. जिसके बाद गैंगरेप के मुख्य आरोपी परवेज, विक्की उर्फ विकास और फरदीन को गिरफ्तार किया है. इसके साथ वारदात में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.