ETV Bharat / state

झज्जर में धोखे से शादी कर महिला को देह व्यापार में धकेलने, रेप और मारपीट का आरोप, पांच लोगों पर मामला दर्ज - Rape with Woman in Jhajjar

Rape with Woman in Jhajjar: झज्जर में महिला ने अपने पति पर धोखा देकर शादी करने, देह व्यापार में धकेलने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Rape with Woman in Jhajjar
Rape with Woman in Jhajjar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 19, 2024, 2:22 PM IST

जींद: तलाक होने का फर्जी शपथ पत्र देकर दूसरी शादी रचाने तथा नशीला पदार्थ देकर महिला को जबरन देह व्यापार में धकेलने का मामला सामने आया है. आरोप है कि विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की जाती. मंगलवार को जुलाना थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ यौन शोषण, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला से रेप और मारपीट? जुलाना थाना इलाके की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी भिवानी निवासी लक्ष्मीनारायण से 21 अप्रैल 2024 को हुई थी. शादी के दौरान लक्ष्मी नारायण ने शपथ पत्र दिया था कि उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. शादी के बाद से लक्ष्मी नारायण ने उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर आरोपी ने उसको नशीला पदार्थ देकर कमरे में बंद कर दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनवाने शुरू कर दिए.

देह व्यापार में धकेलने का आरोप: महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे देह व्यापार में धकेलना शुरू कर दिया. जब भी वो विरोध करती, तो उसके साथ मारपीट की जाती. उसे हर समय कमरे में बंद रखा जाता. जिसमें कुछ लोगों ने आरोपी का साथ दिया. आरोपियों की बात ना मानने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती. किसी तरह वो आरोपियों के चंगुल से बच निकली और घर पहुंच कर परिजनों को अवगत करवाया.

5 आरोपियों पर मामला दर्ज: जुलाना थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर भिवानी निवासी लक्ष्मी नारायण, उसका भाई अशोक, जुलाना निवासी सरोज, मुंबई निवासी सजना, हिसार निवासी शशीबाला के खिलाफ मारपीट करने, नशीला पदार्थ देने, यौन शोषण करने, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जुलाना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पीडि़ता ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- विधवा महिला के साथ लाखों रुपये का फ्रॉड, पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, 3 लाख रुपये बरामद - Sirsa Cyber ​​Fraud

ये भी पढ़ें- अंबाला में युवक की हत्या, आरोपियों ने चलती बाइक पर की फायरिंग, पीठ में गोली लगने से एक घायल

जींद: तलाक होने का फर्जी शपथ पत्र देकर दूसरी शादी रचाने तथा नशीला पदार्थ देकर महिला को जबरन देह व्यापार में धकेलने का मामला सामने आया है. आरोप है कि विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की जाती. मंगलवार को जुलाना थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ यौन शोषण, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला से रेप और मारपीट? जुलाना थाना इलाके की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी भिवानी निवासी लक्ष्मीनारायण से 21 अप्रैल 2024 को हुई थी. शादी के दौरान लक्ष्मी नारायण ने शपथ पत्र दिया था कि उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. शादी के बाद से लक्ष्मी नारायण ने उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर आरोपी ने उसको नशीला पदार्थ देकर कमरे में बंद कर दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनवाने शुरू कर दिए.

देह व्यापार में धकेलने का आरोप: महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे देह व्यापार में धकेलना शुरू कर दिया. जब भी वो विरोध करती, तो उसके साथ मारपीट की जाती. उसे हर समय कमरे में बंद रखा जाता. जिसमें कुछ लोगों ने आरोपी का साथ दिया. आरोपियों की बात ना मानने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती. किसी तरह वो आरोपियों के चंगुल से बच निकली और घर पहुंच कर परिजनों को अवगत करवाया.

5 आरोपियों पर मामला दर्ज: जुलाना थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर भिवानी निवासी लक्ष्मी नारायण, उसका भाई अशोक, जुलाना निवासी सरोज, मुंबई निवासी सजना, हिसार निवासी शशीबाला के खिलाफ मारपीट करने, नशीला पदार्थ देने, यौन शोषण करने, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जुलाना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पीडि़ता ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- विधवा महिला के साथ लाखों रुपये का फ्रॉड, पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, 3 लाख रुपये बरामद - Sirsa Cyber ​​Fraud

ये भी पढ़ें- अंबाला में युवक की हत्या, आरोपियों ने चलती बाइक पर की फायरिंग, पीठ में गोली लगने से एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.