ETV Bharat / state

Rajasthan: मोबाइल टावर से नेटवर्क डिवाइस चुराने वाली अंतरराज्यीय गैग का पर्दाफाश, 8 बदमाश गिरफ्तार - INTER STATE THEFT GANG BUSTED

भीलवाड़ा पुलिस ने मोबाइल टावर से नेटवर्क डिवाइस चुराने वाली गैंग के 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

भीलवाड़ा पुलिस ने पकड़े 8 चोर
भीलवाड़ा पुलिस ने पकड़े 8 चोर (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2024, 6:24 PM IST

भीलवाड़ा : पुलिस की साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावर से RUU नेटवर्क डिवाइस चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 15 लाख रुपए के डिवाइस भी बरामद किया है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों से 6 RUU नेटवर्क डिवाइस भी बरामद की है.

प्रताप नगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जिले में बढ़ती मोबाइल टावर डिवाइस चोरी की गंभीरता को देखते हुए विशेष अभियान चलाया था, जिसमें साइबर सेल के सहयोग से इस मामले में बड़ी सफलता मिली है. 13 सितंबर को प्रतापनगर पुलिस स्टेशन पर इंडस कम्पनी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर राजेन्द्र सिंह द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मानसरोवर झील के पास मोबाइल टावर पर लगी बैट्रियां व अन्य डिवाइस चोरी हो गए. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने चोरी और लूट की वारदात करने वाली गैंग को पकड़ा, सरगना समेत 6 बदमाश गिरफ्तार - Theft and robbery gang busted

8 आरोपी गिरफ्तार : थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में साइबर सेल ने सभी घटनास्थल के 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों एवं बीटीएस के विश्लेषण से घटना करने वाली गैंग के मुख्य सरगनाओं सहित सभी आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरिपियों के पास से 6 नेटवर्क डिवाइस बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में शिवलाल शर्मा, नीरज उर्फ गोपाल, अनिल खटीक, भंवर खारोल, अतुल तिवाड़ी, गौतम शर्मा, शिवलाल पुरोहित, चन्द्रप्रकाश उर्फ रोशन शर्मा को गिरफ्तार किया है.

भीलवाड़ा : पुलिस की साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावर से RUU नेटवर्क डिवाइस चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 15 लाख रुपए के डिवाइस भी बरामद किया है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों से 6 RUU नेटवर्क डिवाइस भी बरामद की है.

प्रताप नगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जिले में बढ़ती मोबाइल टावर डिवाइस चोरी की गंभीरता को देखते हुए विशेष अभियान चलाया था, जिसमें साइबर सेल के सहयोग से इस मामले में बड़ी सफलता मिली है. 13 सितंबर को प्रतापनगर पुलिस स्टेशन पर इंडस कम्पनी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर राजेन्द्र सिंह द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मानसरोवर झील के पास मोबाइल टावर पर लगी बैट्रियां व अन्य डिवाइस चोरी हो गए. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने चोरी और लूट की वारदात करने वाली गैंग को पकड़ा, सरगना समेत 6 बदमाश गिरफ्तार - Theft and robbery gang busted

8 आरोपी गिरफ्तार : थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में साइबर सेल ने सभी घटनास्थल के 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों एवं बीटीएस के विश्लेषण से घटना करने वाली गैंग के मुख्य सरगनाओं सहित सभी आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरिपियों के पास से 6 नेटवर्क डिवाइस बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में शिवलाल शर्मा, नीरज उर्फ गोपाल, अनिल खटीक, भंवर खारोल, अतुल तिवाड़ी, गौतम शर्मा, शिवलाल पुरोहित, चन्द्रप्रकाश उर्फ रोशन शर्मा को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.