ETV Bharat / state

धौलपुर में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 11 आरोपी गिरफ्तार - 11 members of a gang arrested - 11 MEMBERS OF A GANG ARRESTED

धौलपुर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चुराने के मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से लाखों का सामान भी जब्त किया है. ये आरोपी गिरोह बनाकर काम करते थे.

11 members of a gang arrested
मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश (PHOTO ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 3:49 PM IST

धौलपुर में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश (Video ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: जिला पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. साइबर सेल की मदद से पुलिस ने 11 अपराधियों को धौलपुर जिले के विभिन्न स्थान समेत दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जांच में अन्य प्रदेशों में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे हो सकते हैं.

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि विगत 4 महीने से जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावरों पर धड़ाधड़ चोरी की घटनाएं हो रही थी. चोरों की गैंग दिन में रैकी कर रात में मोबाइल टावरों से RRU/BTS चुराते थे. इसके अलावा टावरों से अन्य महंगे उपकरणों को चुराया जाता था.

पढ़ें: कानोता क्षेत्र से मोबाइल टावर के उपकरण चुराने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया

उन्होंने बताया कि फरियादी सतीश कौशिक पुत्र अनंतराम कौशिक निवासी बसेड़ी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर परिवाद दिया था. परिवाद के तहत सतीश कौशिक ने बताया कि वह इंडस कंपनी में मोबाइल टावरों की देखरेख करता है. विगत 4 महीने से जिले में लग रहे दो दर्जन से अधिक मोबाइल टावरों से आरआरयू एवं बीटीएस चोरी हो रहे हैं. इसके अलावा चोर मोबाइल टावरों से महंगे उपकरणों को चुरा कर ले जाते हैं. फरियादी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई.

सदर थाना प्रभारी रामरेश मीणा एवं साइबर सेल के एक्सपर्ट नरेंद्र सिंह की टीम ने जांच शुरू की. उन्होंने बताया पुलिस टीम ने 500 सीसी टीवी कैमरे खंगाल कर मामले का पर्दाफाश किया और 11 आरोपियों की गैंग को पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से 50 लाख से अधिक कीमत के उपकरण भी बरामद किए हैं.इन आरोपियों में कुछ को धौलपुर और अन्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. चोरी का सामान खरीदने वाले कुछ आरोपियों को भी डिटेन किया गया है.

यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय बैटरी चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 170 वारदातें कबूली

अन्य चोरियों का भी होगा खुलासा: पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि गिरफ्तारशुदा आरोपी धौलपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र समेत अन्य जिलों में भी मोबाइल टावरों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. उन्होंने बताया​ कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में अन्य राज्यों में हुई चोरी की बड़ी घटनाओं के मामले खुल सकते हैं. सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है.

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टावरों से चोरी करने वाले आरोपी 23 वर्षीय अर्जुन सेन पुत्र हरविलास निवासी कायस्थ पाड़ा बाड़ी, 22 वर्षीय राजू बघेल पुत्र रमेश चंद्र निवासी कायस्थ पाड़ा बाड़ी, 22 वर्षीय राजू पुत्र रोशन लाल निवासी धनोरा रोड बाड़ी, 22 वर्षीय कुलदीप पुत्र मोहन सिंह गुर्जर निवासी धीमरी, 25 वर्षीय भूरा गुर्जर पुत्र रसाल सिंह गुर्जर निवासी धीमरी को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार 25 वर्षीय परमाल सिंह पुत्र रघुनंदन गुर्जर निवासी धीमरी, 19 वर्षीय अजय उर्फ कल्ली पुत्र कप्तान सिंह गुर्जर निवासी धीमरी, 24 वर्षीय रिंकू गुर्जर पुत्र लाखन सिंह गुर्जर निवासी धीमरी, 23 वर्षीय करतार सिंह पुत्र जगदीश सिंह गुर्जर निवासी मासलपुर जिला करौली, 33 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी घड़ी बाजना जिला भरतपुर और 35 वर्षीय असलम पुत्र शाहिद अहमद निवासी जाकिर कॉलोनी सरीन बाग दिल्ली को गिरफ्तार किया है.

दूसरे जिलों में भी करते थे चोरी: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली निवासी आरोपी असलम ने चोरों से माल खरीदा था. पुलिस ने वह माल बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि धौलपुर जिला समेत आरोपियों ने जोधपुर, गंगापुर सिटी, सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, खाटू श्याम, सवाई माधोपुर, करौली जिले में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

जिले में इन ​टावरों को बनाया निशाना: पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि आरोपियों ने रैकी कर करीब दो दर्जन टावरों को निशाना बनाया है. किरी बाड़ी, नानोखर, रीको धौलपुर, चिलाचौध, रेबाई, हाउसिंग बोर्ड, सरमथुरा, बागचोली, सेमरा,पुरा बख्तू, मत्सुरा, समोना, रेलवे स्टेशन मनिया, अशोक बिहार, कैथरी, कंचनपुर, सरानी, पुरैनी, जगन भवन और पचगांव आदि गांव में लगे टावरों से चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

धौलपुर में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश (Video ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: जिला पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. साइबर सेल की मदद से पुलिस ने 11 अपराधियों को धौलपुर जिले के विभिन्न स्थान समेत दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जांच में अन्य प्रदेशों में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे हो सकते हैं.

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि विगत 4 महीने से जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावरों पर धड़ाधड़ चोरी की घटनाएं हो रही थी. चोरों की गैंग दिन में रैकी कर रात में मोबाइल टावरों से RRU/BTS चुराते थे. इसके अलावा टावरों से अन्य महंगे उपकरणों को चुराया जाता था.

पढ़ें: कानोता क्षेत्र से मोबाइल टावर के उपकरण चुराने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया

उन्होंने बताया कि फरियादी सतीश कौशिक पुत्र अनंतराम कौशिक निवासी बसेड़ी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर परिवाद दिया था. परिवाद के तहत सतीश कौशिक ने बताया कि वह इंडस कंपनी में मोबाइल टावरों की देखरेख करता है. विगत 4 महीने से जिले में लग रहे दो दर्जन से अधिक मोबाइल टावरों से आरआरयू एवं बीटीएस चोरी हो रहे हैं. इसके अलावा चोर मोबाइल टावरों से महंगे उपकरणों को चुरा कर ले जाते हैं. फरियादी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई.

सदर थाना प्रभारी रामरेश मीणा एवं साइबर सेल के एक्सपर्ट नरेंद्र सिंह की टीम ने जांच शुरू की. उन्होंने बताया पुलिस टीम ने 500 सीसी टीवी कैमरे खंगाल कर मामले का पर्दाफाश किया और 11 आरोपियों की गैंग को पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से 50 लाख से अधिक कीमत के उपकरण भी बरामद किए हैं.इन आरोपियों में कुछ को धौलपुर और अन्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. चोरी का सामान खरीदने वाले कुछ आरोपियों को भी डिटेन किया गया है.

यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय बैटरी चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 170 वारदातें कबूली

अन्य चोरियों का भी होगा खुलासा: पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि गिरफ्तारशुदा आरोपी धौलपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र समेत अन्य जिलों में भी मोबाइल टावरों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. उन्होंने बताया​ कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में अन्य राज्यों में हुई चोरी की बड़ी घटनाओं के मामले खुल सकते हैं. सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है.

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टावरों से चोरी करने वाले आरोपी 23 वर्षीय अर्जुन सेन पुत्र हरविलास निवासी कायस्थ पाड़ा बाड़ी, 22 वर्षीय राजू बघेल पुत्र रमेश चंद्र निवासी कायस्थ पाड़ा बाड़ी, 22 वर्षीय राजू पुत्र रोशन लाल निवासी धनोरा रोड बाड़ी, 22 वर्षीय कुलदीप पुत्र मोहन सिंह गुर्जर निवासी धीमरी, 25 वर्षीय भूरा गुर्जर पुत्र रसाल सिंह गुर्जर निवासी धीमरी को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार 25 वर्षीय परमाल सिंह पुत्र रघुनंदन गुर्जर निवासी धीमरी, 19 वर्षीय अजय उर्फ कल्ली पुत्र कप्तान सिंह गुर्जर निवासी धीमरी, 24 वर्षीय रिंकू गुर्जर पुत्र लाखन सिंह गुर्जर निवासी धीमरी, 23 वर्षीय करतार सिंह पुत्र जगदीश सिंह गुर्जर निवासी मासलपुर जिला करौली, 33 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी घड़ी बाजना जिला भरतपुर और 35 वर्षीय असलम पुत्र शाहिद अहमद निवासी जाकिर कॉलोनी सरीन बाग दिल्ली को गिरफ्तार किया है.

दूसरे जिलों में भी करते थे चोरी: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली निवासी आरोपी असलम ने चोरों से माल खरीदा था. पुलिस ने वह माल बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि धौलपुर जिला समेत आरोपियों ने जोधपुर, गंगापुर सिटी, सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, खाटू श्याम, सवाई माधोपुर, करौली जिले में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

जिले में इन ​टावरों को बनाया निशाना: पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि आरोपियों ने रैकी कर करीब दो दर्जन टावरों को निशाना बनाया है. किरी बाड़ी, नानोखर, रीको धौलपुर, चिलाचौध, रेबाई, हाउसिंग बोर्ड, सरमथुरा, बागचोली, सेमरा,पुरा बख्तू, मत्सुरा, समोना, रेलवे स्टेशन मनिया, अशोक बिहार, कैथरी, कंचनपुर, सरानी, पुरैनी, जगन भवन और पचगांव आदि गांव में लगे टावरों से चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.