ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के खेल छात्रावास में युवा खिलाड़ियों का निखरेगा गेम, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देंगे ट्रेनिंग - international players will got job - INTERNATIONAL PLAYERS WILL GOT JOB

international players will got job in UP: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहरा चुके उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर देने की योजना बनाई गई है. इसके तहत ये खिलाड़ी खेल छात्रावास के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे, जिसके बदले डेढ़ लाख रुपए प्रति माह का मानदेय भी दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के खेल छात्रावास में प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देंगे प्रशिक्षण
उत्तर प्रदेश के खेल छात्रावास में प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देंगे प्रशिक्षण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 7, 2024, 6:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहरा चुके उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अब खेल छात्रावास के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे. हॉकी, तैराकी, जिमनास्टिक, वालीबाल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, बास्केटबॉल, कुश्ती, हैंडबॉल, बॉक्सिंग और जूडो समेत कुल 15 खेलों में प्रदेश की खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. खेल निदेशालय की इस पहल से जहां एक तरफ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. वहीं, दूसरी तरफ युवा खिलाड़ियों को नई तकनीक के साथ प्रशिक्षण भी प्राप्त होगा.

गाजियाबाद की उपक्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कुल 37 क्रीड़ा छात्रावास हैं. प्रदेश में आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रशिक्षण की आवश्यकता के मद्देनजर 40 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी 15 खेलों में खेल छात्रावास में प्रशिक्षण देंगे. प्रदेश सरकार द्वारा प्रशिक्षण देने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को डेढ़ लाख रुपए प्रति माह का मानदेय भी दिया जाएगा.

14 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदनः अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की प्रशिक्षक के रूप में तैनाती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए 14 अगस्त 2024 तक गाजियाबाद की महामाया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आवेदन पत्र जमा कराने होंगे. उपक्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिए जाने से इसका सीधा असर युवा खिलाड़ियों के गेम पर पड़ेगा.

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान युवा खिलाड़ियों में अपने गेम को लेकर आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परफार्म कर चुके होते हैं. ऐसे में अन्य तमाम बारीकियां के बारे में भी युवा खिलाड़ियों के लिए जानकारी हासिल करना आसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें : हॉकी में परचम लहरा रही गाजियाबाद की बेटियां, एक समय स्टेडियम जाने का किराया जुटाना था मुश्किल

हालांकि, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा आवेदन करने के लिए खेल योग्यता रखी गई है. अंतर्राष्ट्रीय खेलों में जैसे ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप या फिर प्रत्येक 4 वर्ष में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में भाग लिया हो.

ये भी पढ़ें : महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही खिलाड़ियों ने स्कूल स्टेट में जीते 9 पदक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहरा चुके उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अब खेल छात्रावास के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे. हॉकी, तैराकी, जिमनास्टिक, वालीबाल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, बास्केटबॉल, कुश्ती, हैंडबॉल, बॉक्सिंग और जूडो समेत कुल 15 खेलों में प्रदेश की खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. खेल निदेशालय की इस पहल से जहां एक तरफ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. वहीं, दूसरी तरफ युवा खिलाड़ियों को नई तकनीक के साथ प्रशिक्षण भी प्राप्त होगा.

गाजियाबाद की उपक्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कुल 37 क्रीड़ा छात्रावास हैं. प्रदेश में आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रशिक्षण की आवश्यकता के मद्देनजर 40 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी 15 खेलों में खेल छात्रावास में प्रशिक्षण देंगे. प्रदेश सरकार द्वारा प्रशिक्षण देने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को डेढ़ लाख रुपए प्रति माह का मानदेय भी दिया जाएगा.

14 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदनः अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की प्रशिक्षक के रूप में तैनाती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए 14 अगस्त 2024 तक गाजियाबाद की महामाया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आवेदन पत्र जमा कराने होंगे. उपक्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिए जाने से इसका सीधा असर युवा खिलाड़ियों के गेम पर पड़ेगा.

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान युवा खिलाड़ियों में अपने गेम को लेकर आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परफार्म कर चुके होते हैं. ऐसे में अन्य तमाम बारीकियां के बारे में भी युवा खिलाड़ियों के लिए जानकारी हासिल करना आसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें : हॉकी में परचम लहरा रही गाजियाबाद की बेटियां, एक समय स्टेडियम जाने का किराया जुटाना था मुश्किल

हालांकि, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा आवेदन करने के लिए खेल योग्यता रखी गई है. अंतर्राष्ट्रीय खेलों में जैसे ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप या फिर प्रत्येक 4 वर्ष में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में भाग लिया हो.

ये भी पढ़ें : महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही खिलाड़ियों ने स्कूल स्टेट में जीते 9 पदक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.