बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस को दिवाली के सीजन में लगातार जुएबाजी की शिकायत मिल रही थी. मुखबिर की सूचना पर बलरामपुर पुलिस ने कार्रवाई की और जुआ खेलने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. भनौरा गांव के पास पुलिस ने यह कार्रवाई की है. जुआ खेल रहे सभी लोगों के पास से कुल 88200 रुपया बरामद किया गया है. पुलिस ने इनके पास से ताश की पत्ती भी बरामद की है.
जुआ खेलने वालों में कई कर्मचारी शामिल: पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है. उन ग्यारह लोगों में कुछ आरोपी शासकीय विभागों में काम करने वाले कर्मचारी है. सभी ताश की पत्ती के जरिए जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने बताया कि सभी बावन पत्ती जुआ खेल रहे थे. बलरामपुर पुलिस ने सभी ग्यारह लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि भनौरा गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद हमने टीम गठित कर इलाके में दबिश दी. कुल 11 लोग मौके पर जुआ खेलते हुए पकड़े गए. इनके पास से 88200 रुपये बरामद किए गए हैं. सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की गई है: भापेन्द्र साहू, थाना प्रभारी बलरामपुर
दिवाली के सीजन में जुएबाजी ज्यादा बढ़ जाती है. समय सयम पर पुलिस जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करती है. इसके बावजूद इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है. दिवाली की रात रायपुर में भी जुए की वजह से दो समुदायों में टकराव पैदा हो गया. इस दौरान जमकर बवाल मचा. अब बलरामपुर में जुआ खेलते हुए लोगों की गिरफ्तारी हुई है.