बूंदी: जिले के दबलाना थाना क्षेत्र में 23 जनवरी, 2024 को हुई नरेन्द्र गुर्जर की हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी खुशीराम उर्फ डाक्टर पुत्र दुर्गा लाल गुर्जर को दबलाना पुलिस ने टोंक जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि इस साल 23 जनवरी की रात्रि को नरेन्द्र गुर्जर व जुगराज रेण गांव आए थे. नरेन्द्र एक लड़की से मिलने उसके घर पर चला गया. जहां रामराज तथा खुशीराम उर्फ डाक्टर ने नरेन्द्र तथा जुगराज के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और दोनों को लाकर पानीढाल तिराहे पर पटक कर भाग गए. जहां से 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान नरेन्द्र की मौत हो गई. इस पर दबलाना पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया.
पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले का मामला, पुलिस ने एक और फरार आरोपी को दबोचा
मामले में आरोपी रामराज पुत्र दुर्गा लाल निवासी रेण को गिरफ्तार किया गया. तब से ही मुल्जिम खुशीराम उर्फ डाक्टर फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक बूंदी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. बुधवार को फरार आरोपी खुशीराम उर्फ डाक्टर को दबलाना थाना पुलिस ने टोंक जिले से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.