नई दिल्ली/गाजियाबाद: माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी गई है. उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए गाजियाबाद में भी संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात की गई. जुमे की नमाज के वक्त गाजियाबाद पुलिस काफी सतर्क दिखी. जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न करने के लिए गाजियाबाद के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात दिखाई दी.
ये भी पढ़ें: यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी अस्पताल से डिस्चार्ज, वापस भेजे गए जेल, जहर देने का लगाया था आरोप - Mukhtar Ansari
गाजियाबाद की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई. गाजियाबाद की कैला भट्टा स्थित पीएससी चौक पर पुलिस फोर्स के साथ क्यूआरटी टीम भी तैनात की गई थी. केला भट्टा क्षेत्र में छोटी बड़ी मस्जिद मिलाकर तकरीबन 45 मस्जिदे हैं. सभी 45 मस्जिदों पर शांतिपूर्वक जुमे की नमाज अदा की गई. जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों के बाहर किसी प्रकार की भीड़ भी इकट्ठा नहीं हुई. सभी लोग नमाज अदा करके अपने घरों को वापस लौट गए.
गाजियाबाद पुलिस को आशंका थी कि सामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ सकते हैं. लेकिन भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के चलते नमाज शांतिपूर्वक ढंग से अदा हुई. गाजियाबाद के लोगों ने शांति व्यवस्था को बनाए रखा. वहीं मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों द्वारा भी नमाजियों से नमाज पढ़कर मस्जिदों के बाहर इकट्ठा न होने और तुरंत घर वापस लौटने की अपील की गई थी.
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम एम्स के डॉक्टर से कराने की मांग, बेटे उमर ने कहा यहां के डॉक्टरों पर भरोसा नहीं