ETV Bharat / state

भव्य होगा फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी का स्वागत, ओपन रथ में गुलाबी नगरी का होगा भ्रमण - Emmanuel Macron grand welcome

25 जनवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर आ रहे है. इस दौरे को भव्य और यादगार बनाने के लिए प्रदेश भाजपा तैयारियों में जुट गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि मोदी के दौरे को भव्य और यादगार बनाने के लिए सभी जगह पर स्वागत सत्कार होगा.

राष्ट्रपति मैक्रों का अभिनंदन करेंगे पीएम मोदी
राष्ट्रपति मैक्रों का अभिनंदन करेंगे पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2024, 11:05 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 10:18 PM IST

जयपुर. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत आ रहे हैं. मैक्रों अपने इस दौरे के दौरान गुलाबी नगरी जयपुर में 25 जनवरी को आएंगे. मैक्रों का अभिनंदन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ जयपुर में रहेंगे. मैक्रों और मोदी के इस दौरे को भव्य और यादगार बनाने के प्रदेश भाजपा तैयारियों में जुट गया है. दोनों का यहां पर पूरे शाही अंदाज में स्वागत होगा.

एयरपोर्ट से लेकर सभी पर्यटन स्थलों पर स्वागत की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहे हैं कि मैक्रों और मोदी दोनों ही जयपुर एयरपोर्ट से ओपन रथ में सवार होकर गुलाबी नगरी का भ्रमण करेंगे. इस दौरान राजस्थान के गौरवशाली इतिहास की भव्यता दिखाई जा सकती है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शाही अंदाज का पूरा लुत्फ उठाएंगे , इसके साथ ही रात्रि भोज सिटी पैलेस में दिए जाने की योजना है.

पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में करेंगे शाही भोज,आमेर,हवा महल और जंतर मंतर का करेंगे विजिट, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे अगवानी

भव्य होगा स्वागत : बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के स्वागत के लिए जयपुर एयरपोर्ट से लेकर सभी पर्यटन स्थलों पर अलग-अलग अंदाज में स्वागत करने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है. खास बात है कि इस स्वागत सत्कार में राजस्थानी कला संस्कृति की झलकियां दिखाई देंगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 25 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की वीर धरा पर आ रहे हैं, हम सब लोगों का सौभाग्य की कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन 3 रात्रि यहां गुजार के गए. अब एक बार फिर राजस्थान को सौभाग्य मिल रहा है कि विश्व के लोकप्रिय नेता का स्वागत और अभिनंदन करे. जोशी ने कहा कि मोदी के आने पर एक भव्य स्वागत कार्यक्रम होगा , क्योंकि पिछली बार जब पीएम जयपुर आए थे तो सरकारी कार्यक्रम होने की वजह से उनका स्वागत सत्कार प्रदेश की जनता नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार प्रयास करेंगे कि समय मिले और उनका दिव्य और भव्य स्वागत करें.

जयपुर. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत आ रहे हैं. मैक्रों अपने इस दौरे के दौरान गुलाबी नगरी जयपुर में 25 जनवरी को आएंगे. मैक्रों का अभिनंदन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ जयपुर में रहेंगे. मैक्रों और मोदी के इस दौरे को भव्य और यादगार बनाने के प्रदेश भाजपा तैयारियों में जुट गया है. दोनों का यहां पर पूरे शाही अंदाज में स्वागत होगा.

एयरपोर्ट से लेकर सभी पर्यटन स्थलों पर स्वागत की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहे हैं कि मैक्रों और मोदी दोनों ही जयपुर एयरपोर्ट से ओपन रथ में सवार होकर गुलाबी नगरी का भ्रमण करेंगे. इस दौरान राजस्थान के गौरवशाली इतिहास की भव्यता दिखाई जा सकती है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शाही अंदाज का पूरा लुत्फ उठाएंगे , इसके साथ ही रात्रि भोज सिटी पैलेस में दिए जाने की योजना है.

पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में करेंगे शाही भोज,आमेर,हवा महल और जंतर मंतर का करेंगे विजिट, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे अगवानी

भव्य होगा स्वागत : बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के स्वागत के लिए जयपुर एयरपोर्ट से लेकर सभी पर्यटन स्थलों पर अलग-अलग अंदाज में स्वागत करने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है. खास बात है कि इस स्वागत सत्कार में राजस्थानी कला संस्कृति की झलकियां दिखाई देंगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 25 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की वीर धरा पर आ रहे हैं, हम सब लोगों का सौभाग्य की कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन 3 रात्रि यहां गुजार के गए. अब एक बार फिर राजस्थान को सौभाग्य मिल रहा है कि विश्व के लोकप्रिय नेता का स्वागत और अभिनंदन करे. जोशी ने कहा कि मोदी के आने पर एक भव्य स्वागत कार्यक्रम होगा , क्योंकि पिछली बार जब पीएम जयपुर आए थे तो सरकारी कार्यक्रम होने की वजह से उनका स्वागत सत्कार प्रदेश की जनता नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार प्रयास करेंगे कि समय मिले और उनका दिव्य और भव्य स्वागत करें.

Last Updated : Jan 22, 2024, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.