ETV Bharat / state

नोएडा में पार्सल में ड्रग्स होने का डर दिखाकर की गई 20 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने किया मामला दर्ज - fraud of Rs 20 lakh in noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 20, 2024, 11:00 PM IST

Fraud of Rs 20 lakh in noida: नोएडा में व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नोएडा में 20 लाख रुपये की ठगी
नोएडा में 20 लाख रुपये की ठगी (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में साइबर ठगों ने पार्सल में ड्रग्स होने का डर दिखाकर एक शख्स से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने मुंबई पुलिस के अधिकारी बनकर व्यक्ति को डराया. इस मामले में पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में गुरुवार को शिकायत दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. साइबर क्राइम टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल नोएडा के सेक्टर-44 में रहने वाले देवशंकर ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की है कि कुछ दिन पहले उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. इसमें कॉलर ने खुद को फेडेक्स कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि ताइवान जा रहे एक संदिग्ध पार्सल में आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल हुआ है. इसमें ड्रग्स व आपत्तिजनक सामग्री है. इस मामले में कोरियर कंपनी मुकदमा दर्ज कराने जा रही है. इस कारण पहले जांच होगी. यह कहकर कॉलर ने कथित मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच में कॉल ट्रांसफर कर दी.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में शादी का झांसा देकर 6 महीने तक किया रेप, आरोपी हिरासत में

इसके बाद क्राइम ब्रांच की तरफ से वीडियो कॉलिंग ऐप डाउनलोड करवाया गया और वीडियो कॉल पर कथित रूप से पूछताछ की गई. बैकग्राउंड में वर्दी में मौजूद कई पुलिस अधिकारी भी दिखाई दे रहे थे. इसके कुछ देर बाद बताया गया कि आपकी आईडी कई गैरकानूनी गतिविधियों में ड्रग्स सप्लाई, मनी लांड्रिंग व अन्य जगह उपयोग में लाई गई है. पीड़ित को इस दौरान परिवार के लोग भी अलग रहने कहा गया. अगले दिन वीडियो कॉल पर आरोपी एसीपी बनकर जांच करने के लिए आए. इसके बाद अलग अलग तरीके से डरा धमका कर 20 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कराए गए. पुलिस ने कहा कि किन खातो में पैसे ट्रांसफर कराए गए, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही ठगी करने वालों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली पुल‍िस से मुठभेड़ के बाद ट‍िल्‍लू-ताजपुर‍िया गैंग का शॉर्प शूटर ग‍िरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में साइबर ठगों ने पार्सल में ड्रग्स होने का डर दिखाकर एक शख्स से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने मुंबई पुलिस के अधिकारी बनकर व्यक्ति को डराया. इस मामले में पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में गुरुवार को शिकायत दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. साइबर क्राइम टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल नोएडा के सेक्टर-44 में रहने वाले देवशंकर ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की है कि कुछ दिन पहले उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. इसमें कॉलर ने खुद को फेडेक्स कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि ताइवान जा रहे एक संदिग्ध पार्सल में आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल हुआ है. इसमें ड्रग्स व आपत्तिजनक सामग्री है. इस मामले में कोरियर कंपनी मुकदमा दर्ज कराने जा रही है. इस कारण पहले जांच होगी. यह कहकर कॉलर ने कथित मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच में कॉल ट्रांसफर कर दी.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में शादी का झांसा देकर 6 महीने तक किया रेप, आरोपी हिरासत में

इसके बाद क्राइम ब्रांच की तरफ से वीडियो कॉलिंग ऐप डाउनलोड करवाया गया और वीडियो कॉल पर कथित रूप से पूछताछ की गई. बैकग्राउंड में वर्दी में मौजूद कई पुलिस अधिकारी भी दिखाई दे रहे थे. इसके कुछ देर बाद बताया गया कि आपकी आईडी कई गैरकानूनी गतिविधियों में ड्रग्स सप्लाई, मनी लांड्रिंग व अन्य जगह उपयोग में लाई गई है. पीड़ित को इस दौरान परिवार के लोग भी अलग रहने कहा गया. अगले दिन वीडियो कॉल पर आरोपी एसीपी बनकर जांच करने के लिए आए. इसके बाद अलग अलग तरीके से डरा धमका कर 20 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कराए गए. पुलिस ने कहा कि किन खातो में पैसे ट्रांसफर कराए गए, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही ठगी करने वालों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली पुल‍िस से मुठभेड़ के बाद ट‍िल्‍लू-ताजपुर‍िया गैंग का शॉर्प शूटर ग‍िरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.