नई दिल्ली/नोएडा: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. थाना पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-61 निवासी हरीश असवाल ने बताया कि गामरी एक्सटेंशन के मनीष कसाना और सेक्टर-121 क्लियो काउंटी के संकल्प ने उनको क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया. दोनों ने समझाया कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा होता है.
मुनाफे का लालच में आकर दिए 19 लाख: शिकायतकर्ता द्वारा निवेश करने से इनकार करने पर दोनों ने 19 लाख रुपये उधार ले लिए. पीड़ित को निवेश पर होने वाले मुनाफे का एक हिस्सा देने का वादा भी दोनों ने किया. झांसे में आने के बाद हरीश ने दोनों को बीते साल अप्रैल में 19 लाख रुपये दे दिए. विश्वास के लिए आरोपियों ने शिकायतकर्ता को दो-दो चेक भी दिए. तय समय तक जब कोई मुनाफा नहीं हुआ तो, हरीश ने मनीष और संकल्प से अपने पैसे वापस मांगे. दोनों ने पैसे देने से इंकार कर दिया.
- यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में युवक की चाकू मारकर हत्या
1 लाख किए वापस, बाकी मांगे तो मिली धमकी: पीड़ित ने बैंक में चेक लगाया तो वह भी बाउंस हो गया. कई बार तगादा करने पर दोनों ने शिकायतकर्ता को महज एक लाख रुपये वापस किए. बाकी के 18 लाख रुपये देने के लिए जब पीड़ित ने दबाव बनाया तो मनीष और संकल्प उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. पीड़ित का कहना है कि दोनों आरोपी काफी बड़ा रैकेट चला रहे हैं और कई लोग से ठगी कर चुके हैं. इसके अलावा गाजियाबाद में इनके ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है, जो एक कंपनी द्वारा किया गया है.
यही नहीं इन लोगों ने बैंक के साथ भी 14 करोड़ रुपये का घोटाला किया था. आरोपियों पर यह भी आरोप है कि वह अवैध तरीके से वाहनों को प्रदेश के बाहर बेचते हैं. वहीं, थाना प्रभारी अमित काकरान ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाई गई है. जल्द आरोपियों से इस मामले में पूछताछ होगी. अभी किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.