देहरादून: बैंक में फर्जी खाताधारक बनकर ड्रॉप बॉक्स से साढ़े छह लाख का चेक निकालकर धोखाधड़ी से रकम हड़पने वाले आरोपी को कोतवाली पटेल नगर ने आरोपी को कारगी चौक से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 लाख रुपए बरामद किये हैं. इस घटना में पुलिस ने पहले ही एक आरोपी को 25 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
30 अप्रैल 2024 को सुनील दत्त अंथवाल निवासी मोनाल एन्क्लेव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने एक चेक जिसकी रकम साढ़े 6 लाख रुपए थी, 30 अप्रैल को एसबीआई बैंक कारगी में बैंक कर्मी के कहने पर ड्रॉप बॉक्स में डाला. उन्होंने चेक अपने खाते में लगाया. 1 मई को जब उन्होंने अपने खाते का बैलेंस चैक किया गया तो उनके खाते मे रकम प्राप्त नहीं हुई. इस सम्बन्ध में उन्होंने बैंक मे जाकर शिकायत की. बैंक ने उन्हें बताया रकम को किसी अन्य व्यक्ति ने चेक के माध्यम से नकद निकाल ली है. इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज करवाया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये. पुलिस टीम के प्रयासों के बाद मुखबिर की खास सूचना पर 20 जून को पुलिस टीम ने घटना में शामिल एक आरोपी बिरेन्द्र सिंह निवासी जिला जिला पीलीभीत को कारगी चौक से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से दो लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है.
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया आरोपी से पूछताछ में उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ धनराशि एसबीआई बैंक कारगी चौक के ड्रॉप बॉक्स से चैक निकालकर फर्जी खाताधारक बनकर धोखाधड़ी से निकालना स्वीकार किया. इस मामले में पुलिस 15 मई को पहले ही एक अन्य आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.