जशपुर: जशपुर पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कनाडियन एयरलाइन में फूड पैकिंग जाॅब का ऑफर देकर ठगी को अंजाम दिया है. आरोपी ने प्रोसेसिंग शुल्क, वीजा और फ्लाइट टिकट के नाम पर पीड़ित से लाखों रुपए की ठगी की.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जशपुर के कांसाबेल थाना क्षेत्र का है. यहां दारूपीसा दोकड़ा गांव के रहने वाले संजोग मिंज ने 27 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार आरोपी ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके दोस्त संदीप तिग्गा के जरिए कुन्दन कुमार नाम के शख्स से उसकी पहचान कराई. वो बिहार समस्तीपुर का रहने वाला था. कुन्दन कुमार ने संजोग को कनाडियन एयरलाइन में फूड पैकिंग की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था. इसके एवज में उसने प्रोसेसिंग फीस, वीजा, फ्लाइट टिकट के नाम से गूगल-पे और अन्य माध्यमों से उससे पैसे ट्रांसफर कराए. 10 दिसम्बर 2023 से फरवरी 2024 के बीच तीन लाख पचास हजार रुपए लिए. उसके बाद पीड़ित को नौकरी नहीं दिलाई.
दारूपीसा दोकड़ा के रहने वाला संजोग मिंज से लाखों की ठगी की गई. बिहार के कुंदन कुमार ने तीन लाख पचास हजार रुपए की ठगी की है. आरोपी को रायगढ़ से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर
आरोपी गिरफ्तार: पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज किया. आरोपी कुन्दन कुमार रायगढ़ में ठगी के मामले में पहले भी जेल जा चुका था. वो रायगढ़ में ही रहता था. पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी को रायगढ़ से ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया.