गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के सहायक शिक्षक से ठग ने प्लांटेशन के नाम पर लाखों की ठगी की है. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित शिक्षक ने मरवाही थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार सभी आरोपी एमपी के सतना जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही थाना क्षेत्र का है. यहां लिटिया सरई गांव के रहने वाले सहायक शिक्षक अर्जुन सिंह धुर्वे के साथ लाखों की ठगी की गई है. अर्जुन सिंह धुर्वे ने मरवाही थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार मध्यप्रदेश के सतना जिले के रहने वाले उत्कर्ष पांडे, शैलेंद्र सिंह और पंकज कुमार शर्मा ने अर्जुन के साथ सागौन प्लांटेशन के नाम पर 12 लाख 63 हजार 103 रुपए की धोखाधड़ी की है. सहायक शिक्षक अर्जुन सिंह के अनुसार अगस्त 2023 में उनके घर ग्राम लिटिया सरई में ये तीनों लोग आए थे. तीनों ने बताया कि हम ओम साईं शक्ति बायो प्लांटेक कंपनी से आए हैं. अगर आप हमारी कंपनी का सागौन पौधा लगाते हैं, तो हमारी कंपनी आपको सब्सिडी देगी. अगर आप 6500 पौधा 170 रूपये प्रति पौधा के हिसाब से खरीदी करते हैं, तो आपको कंपनी 3 करोड रुपए की सब्सिडी देगी.
ऐसे लिया झांसे में: अर्जुन ठगों के झांसे में आ गया और उसे दस्तावेज के कॉपी दे दिए. इसके बाद ठगों ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 12 लाख 63 हजार 103 रुपए मांगे. अर्जुन सिंह ने 70000 रुपये अगस्त 2023 को उन युवकों को दिए. इसके बाद उन्होंने उत्कर्ष पांडे को 3 लाख 4000 रुपये, शैलेंद्र सिंह को 8 लाख 59000 रुपये और पंकज कुमार शर्मा को 30 हजार 103 रुपए फोन पे के माध्यम से दिए. बाद में ठगों ने बताया कि आपका राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत फार्म हाउस स्वीकृत हो गया है. आपकी जमीन पर बाउंड्री वॉल होगा और बोर खनन होगा. साथ ही प्लैटिनम के साइन बोर्ड लगेंगे, जिसमें आपका नाम और योजना का नाम लिखा रहेगा. पौधे लगने के बाद आपको वन मंत्री सम्मानित भी करेंगे.
महज 150 सागौन के पौधे मिले: ठगों के झांसे में अरुण आ गया. हालांकि उसे मात्र 150 सागौन पौधे और एक बोरी खाद मिला. इसके अलावा आरोपियों से कुछ नहीं मिला. उन्हें सब्सिडी भी नहीं मिली. अरुण से ठगों ने जबरदस्ती अनापत्ति प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर भी कराया था, जिसमें लिखा था कि उन्हें कंपनी से कोई आपत्ति नहीं है. कंपनी द्वारा उनकी जमीन पर 5000 पौधे रोपित कर दिए गए हैं, जबकि उन्हें 150 पौधों के अलावा कोई पौधा नहीं मिला.
पीड़ित की शिकायत पर ठगी करने वाले 3 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है. जल्द ही मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. -ओम चंदेल, पुलिस उप अधीक्षक
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत: इसके बाद जब अर्जुन सिंह को ठगी का एहसास हुआ तो उसने आरोपियों से अपने 12 लाख 63 हजार 103 रुपए मांगे. इस पर ठगों ने पैसा लौटाने से इंकार कर दिया. इसके बाद अरुण ने मरवाही थाने में आरोपी उत्कर्ष पांडे, शैलेंद्र सिंह और पंकज कुमार शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्अज कराई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.