जयपुर. राजधानी में ज्वेलरी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. विभाग ने समूह के जयपुर स्थित 13 ठिकानों, कोलकाता में 4 और दिल्ली में 3 ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमार कार्रवाई के चौथे दिन शुक्रवार को काली कमाई का खुलासा हुआ है. बड़ी संख्या में ब्लैकमनी के दस्तावेज बरामद हुए हैं. साथ ही अवैध ज्वेलरी भी बरामद की गई है. सूत्रों के मुताबिक ब्लैकमनी से खरीदा गया सोना भी बरामद हुआ है.
आयकर अधिकारियों की मानें तो राजस्थान में सबसे लंबे समय तक चलने वाली ये कार्रवाई हो सकती है. ज्वेलरी ग्रुप के 17 ठिकानों पर स्टॉक खोलना बाकी है. अभी तीन ठिकानों पर स्टॉक का ही खुलासा हुआ है. आयकर अधिकारी दोनों ज्वेलरी समूह के मालिकों से पूछताछ कर रहे हैं. इसके जयपुर, कोलकाता और दिल्ली समेत 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की गई है.
पढ़ें: ज्वेलर्स ग्रुप के 20 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना
सोने के भंडार मिले: छापेमार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध ज्वेलरी और कैश के लेनदेन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं. कच्ची पर्चियां में करोड़ों रुपए के कारोबार का हिसाब मिला है. साथ ही बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक आयकर इन्वेस्टिगेशन की टीम ग्रुप की कंपनियों के ठिकानों पर पहुंची तो ग्रुप की ओर से दर्शाइ गई अधिकांश कंपनियां फर्जी पाई गई. कोलकाता की कंपनियों में कोई भी कारोबार नहीं मिला.