हमीरपुर : जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के बिंदपुरी गांव में बेतवा नदी में नहाने गए चार दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. इस दौरान शोर सुनकर एक किसान ने नाव के सहारे तीन युवकों को डूबने से बचा लिया. लेकिन, एक युवक डूब गया. घटना की सूचना पर पुलिस व गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, उरई (जालौन) निवासी धीरेंद्र नामदेव (18) अपने साथी दीपक (20) के ननिहाल रविवार को दोपहर करीब एक बजे रंजीत (19), जलाराम (20), जीतू (19) के साथ बिंदपुरी गांव में मत्थुर श्रीवास के यहां आये थे. दोपहर में करीब ढाई बजे धीरेंद्र अपने दोस्तों के साथ बेतवा नदी की तरफ सैर करने निकले थे. वहीं, पहुंचने के बाद सभी की नदी में नहाने की तैयारी हो गई. नदी में नहाते समय धीरेंद्र डूबने लगा तो एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी ने छलांग लगा दी. इस दौरान सभी डूबने लगे. तभी सभी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर किसान रामपाल निषाद जल्दी से अपनी नाव लेकर वहां पहुंचा और डूब रहे जलाराम, रंजीत, जीतू को सुरक्षित बचा लिया. लेकिन, धीरेंद्र नामदेव गहरे पानी में चला गया. इसके बाद किसान रामपाल ने तलाश करने की बहुत कोशिश की. लेकिन, सफलता नहीं मिली. इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी गई.
धीरेंद्र की पुलिस व गोताखोरों के माध्यम से तलाश की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि बिंदपुरी गांव में बेतवा नदी किनारे बीते वर्ष मौंरग निकालने का कार्य होता रहा, जिससे नदी गहरी हो गई है. वही, आशंका है कि इन्हीं गड्डों में धीरेंद्र डूब गया है. ग्राम प्रधान अनिल कुमार अनुरागी ने बताया कि नदी में डूबने वाला धीरेंद्र अपने दोस्त के ननिहाल आया था, जहां सभी नदी में नहाने गए थे. वहीं एक दूसरे को बचाने के चक्कर में धीरेंद्र नदी में डूब गया. गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि नदी में डूबे युवक धीरेंद्र नामदेव की तलाश के लिए छह गोताखोर, तीन महाजाल, तीन नाविक, 15-20 गांव वालों की मदद से युवक की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें : नदी किनारे दो दोस्त ले रहे थे सेल्फी, पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गए