ETV Bharat / state

उत्तराखंड के चार गांवों को बेस्ट टूरिज्म विलेज अवार्ड, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय करेगा सम्मानित - Best Tourist Village - BEST TOURIST VILLAGE

Uttarakhand Best Tourism Village केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय 27 सितंबर को उत्तराखंड के चार गावों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार से सम्मानित करेगा. ये गांव उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के हैं

Uttarakhand Best Tourism Village
उत्तराखंड के चार गांवों को बेस्ट टूरिज्म विलेज अवार्ड (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2024, 6:45 PM IST

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने की मुहिम रंग ला रही है. ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से राज्य के चार गांवों को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस (27 सितंबर) पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार (Best Tourism Village ) से सम्मानित किया जाएगा. आगामी 27 सितंबर को नई दिल्ली में यह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा.

पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर साल राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. संस्कृति और प्राकृतिक संपदा के संरक्षण, समुदाय आधारित मूल्यों और जीवन शैली को बढ़ावा देने एवं आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को इसमें परखा जाता है. इन्हीं विषयों पर प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं. इस वर्ष प्रविष्टियों के आधार उत्तराखंड के चार गांवों का इस पुरस्कार के लिए चयन हुआ है.

इन गांवों को मिला सम्मान: उत्तरकाशी जिले के जखोल गांव को साहसिक पर्यटन, हर्षिल गांव को वाइब्रेंट विलेज, पिथौरागढ़ जिले के सीमान्त गुंजी गांव को वाइब्रेंट विलेज और नैनीताल जिले के सूपी गांव को कृषि पर्यटन के लिए सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार के लिए चुना गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी ग्रामवासियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पर्यटन विकास में आम जनता की अहम भूमिका है. उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश के रूप में स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. इसके लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं. लेकिन राज्य की देवतुल्य जनता के सहयोग से ही यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः सैर सपाटा: देहरादून आएं तो डाकपत्थर बैराज पार्क जरूर घूमें, यहां का सेल्फी प्वाइंट है आकर्षण का केंद्र

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बर्फबारी का येलो अलर्ट, नए साल पर ये हिल स्टेशन कर रहे पर्यटकों का इंतजार

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने की मुहिम रंग ला रही है. ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से राज्य के चार गांवों को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस (27 सितंबर) पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार (Best Tourism Village ) से सम्मानित किया जाएगा. आगामी 27 सितंबर को नई दिल्ली में यह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा.

पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर साल राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. संस्कृति और प्राकृतिक संपदा के संरक्षण, समुदाय आधारित मूल्यों और जीवन शैली को बढ़ावा देने एवं आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को इसमें परखा जाता है. इन्हीं विषयों पर प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं. इस वर्ष प्रविष्टियों के आधार उत्तराखंड के चार गांवों का इस पुरस्कार के लिए चयन हुआ है.

इन गांवों को मिला सम्मान: उत्तरकाशी जिले के जखोल गांव को साहसिक पर्यटन, हर्षिल गांव को वाइब्रेंट विलेज, पिथौरागढ़ जिले के सीमान्त गुंजी गांव को वाइब्रेंट विलेज और नैनीताल जिले के सूपी गांव को कृषि पर्यटन के लिए सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार के लिए चुना गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी ग्रामवासियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पर्यटन विकास में आम जनता की अहम भूमिका है. उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश के रूप में स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. इसके लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं. लेकिन राज्य की देवतुल्य जनता के सहयोग से ही यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः सैर सपाटा: देहरादून आएं तो डाकपत्थर बैराज पार्क जरूर घूमें, यहां का सेल्फी प्वाइंट है आकर्षण का केंद्र

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बर्फबारी का येलो अलर्ट, नए साल पर ये हिल स्टेशन कर रहे पर्यटकों का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.