कानपुर: यूपी के कानपुर में आजादी के जश्न की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चार मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह जमीन पर बिखर गया. हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि खोदाई के कारण यह मकान क्षतिग्रस्त हुआ था. जिस वक्त मकान गिरा, उससे पहले समय रहते ही लोगों को वहां से निकाल लिया गया था. जिस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई. वायरल वीडियो हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले का बताया जा रहा है.
कुछ दिन पहले इसी मकान की धंस गई थी फर्श: जिस मकान के ढहने का वीडियो वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिन पहले इसी मकान की फर्श अचानक से करीब 20 फीट नीचे धंस गई थी. फर्श के नीचे धसने से मकान में रहने वाला एक युवक आधे से ज्यादा लटक गया था. आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह युवक को खींचकर बाहर निकाला था. लोगों का कहना है कि जिस जगह पर इमारत ढही है, उसके आसपास कई मकानों में दरारें आ गई हैं.
चंद सेकेंड में ढह गई चार मंजिला इमारत: वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक मकान की इमारत महज चंद सेकेंड में ढह जाती है. स्थानी लोगों की मानें तो हरबंश मोहाल क्षेत्र से मेट्रो की अंडरग्राउंड खोदाई का काम चल रहा है. इस खोदाई के चलते 4 महीने पहले भी कुछ मकानों में दरारें आ गई थीं. रविवार को भी क्षेत्र में रहने वाले एक शक्स के मकान की फर्श आधी रात को अचानक से धंस गई थी.
बता दें कि बीते दिनों इसी मामले को लेकर नाराज लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद रजत कौशिक बाजपेई के साथ लक्ष्मण पार्क पहुंचकर मेट्रो प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी. वहीं, मौके पर पहुंचे मेट्रो के अफसरों ने किसी तरह लोगों को शांत कराया था.
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने मेट्रो अधिकारियों को दी चेतावनी: इस बीच मौके पर पहुंचे आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने मेट्रो के अधिकारियों से कहा कि, यहां पर एक नहीं 20 मकान गिरेंगे. इस बरसात में नहीं तो अगली बरसात में जरूर गिरेंगे. अगर एक भी जान गई तो जो भी अधिकारी हैं उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराएंगे.