ETV Bharat / state

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 2024 के लिए चार स्थानीय अवकाश घोषित, स्कूल शिक्षा निदेशालय का आदेश - हरियाणा छुट्टी कैलेंडर

Four local holidays in Haryana: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने साल 2024 के लिए प्रदेश में चार स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं. बता दें कि कड़ाके की ठंड के चलते हरियाणा में कक्षा 1 से 5 तक तक के स्कूल 27 जनवरी तक बंद रखने के आदेश हैं.

holidays in Haryana
holidays in Haryana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 25, 2024, 5:44 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 9:26 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने साल 2024 के लिए प्रदेश में चार स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं. इनमें 23 मई (वीरवार) को बुद्ध पूर्णिमा, 6 सितंबर (शुक्रवार) को हरियाली तीज, 31 अक्टूबर (वीरवार) को छोटी दिवाली और 26 दिसंबर (वीरवार) को शहीद उधम सिंह जयंती के अवकाश शामिल हैं. ये आदेश निदेशक, एससीईआरटी, गुरुग्राम समेत सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला एलीमेंट्री शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों और ब्लॉक एलीमेंट्री शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए हैं.

27 जनवरी तक बंद हैं कक्षा 5 तक के स्कूल: साल 2024 के जनवरी महीने के अत्यधिक ठंडा होने और कोल्ड वेव के अधिक असरदार होने के कारण हरियाणा में कक्षा 1 से 5 तक तक के स्कूल 27 जनवरी तक बंद रखने के आदेश हैं. जबकि इससे पहले शीतकालीन सत्र के अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक निर्धारित किए गया था, लेकिन ठंड का प्रकोप अधिक होने के कारण निर्धारित अवकाश बढ़ाने पड़े हैं. हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग का ये आदेश प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू है.

29 जनवरी से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल: 28 जनवरी 2024 को रविवार का अवकाश है. इस कारण कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के स्कूल 29 जनवरी से खुलेंगे. हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग मौसम के अनुसार ही अपने पूर्व निर्धारित फैसले पर पुनर्विचार कर सकता है.

जारी रहेगा ठंड का सितम: चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में फिलहाल अगले चार-पांच दिन तक कड़कड़ाती ठंड से निजात मिलने की उम्मीद कम है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी कम होने और मैदानी क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप अधिक बढ़ा है. यही कारण है कि मैदानी क्षेत्रों के लोगों के लिए अधिक परेशानी बनी हुई है. लोगों से आवश्यक स्थिति में ही घरों से बाहर निकालने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सरकारी डॉक्टर चला रहे निजी अस्पताल, पैसे ऐंठने के साथ लगे ये आरोप

ये भी पढ़ें: 30 जनवरी को होगा चंडीगढ़ नगर निगम मेयर का चुनाव, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला

चंडीगढ़: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने साल 2024 के लिए प्रदेश में चार स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं. इनमें 23 मई (वीरवार) को बुद्ध पूर्णिमा, 6 सितंबर (शुक्रवार) को हरियाली तीज, 31 अक्टूबर (वीरवार) को छोटी दिवाली और 26 दिसंबर (वीरवार) को शहीद उधम सिंह जयंती के अवकाश शामिल हैं. ये आदेश निदेशक, एससीईआरटी, गुरुग्राम समेत सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला एलीमेंट्री शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों और ब्लॉक एलीमेंट्री शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए हैं.

27 जनवरी तक बंद हैं कक्षा 5 तक के स्कूल: साल 2024 के जनवरी महीने के अत्यधिक ठंडा होने और कोल्ड वेव के अधिक असरदार होने के कारण हरियाणा में कक्षा 1 से 5 तक तक के स्कूल 27 जनवरी तक बंद रखने के आदेश हैं. जबकि इससे पहले शीतकालीन सत्र के अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक निर्धारित किए गया था, लेकिन ठंड का प्रकोप अधिक होने के कारण निर्धारित अवकाश बढ़ाने पड़े हैं. हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग का ये आदेश प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू है.

29 जनवरी से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल: 28 जनवरी 2024 को रविवार का अवकाश है. इस कारण कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के स्कूल 29 जनवरी से खुलेंगे. हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग मौसम के अनुसार ही अपने पूर्व निर्धारित फैसले पर पुनर्विचार कर सकता है.

जारी रहेगा ठंड का सितम: चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में फिलहाल अगले चार-पांच दिन तक कड़कड़ाती ठंड से निजात मिलने की उम्मीद कम है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी कम होने और मैदानी क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप अधिक बढ़ा है. यही कारण है कि मैदानी क्षेत्रों के लोगों के लिए अधिक परेशानी बनी हुई है. लोगों से आवश्यक स्थिति में ही घरों से बाहर निकालने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सरकारी डॉक्टर चला रहे निजी अस्पताल, पैसे ऐंठने के साथ लगे ये आरोप

ये भी पढ़ें: 30 जनवरी को होगा चंडीगढ़ नगर निगम मेयर का चुनाव, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला

Last Updated : Jan 27, 2024, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.