नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चार बड़े गैंगस्टर मिलकर B कंपनी चला रहे हैं. ये ज्वेलरी शोरूम के मालिकों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुखर्जी नगर में सामने आया है. यहां बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी है और रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की और पर्ची फेंक कर फरार हो गए. पर्ची में एक करोड़ की रंगदारी मांगने की बात कही गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की.
गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा मुखर्जी नगरः उत्तरी पश्चिमी दिल्ली का मुखर्जी नगर इलाका शनिवार दोपहर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. व्यस्त सड़क और भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलाई. बदमाशों ने छह राउंड गोलियां चलाई और फिर एक करोड़ की रंगदारी मांगी.
ज्वेलरी शोरूम के बाहर फायरिंगः जानकारी के अनुसार, दो बदमाश बाइक पर सवार होकर दिनदहाड़े मुखर्जी नगर थाना इलाके के किंग्सवे कैंप स्थित सहगल ज्वेलरी शोरूम के बाहर पहुंचे. बदमाशों ने शोरूम के बाहर से गोलियां चलानी शुरू की. इसे देखकर पूरे इलाके में आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे. गोलियां चलाने के बाद बदमाशों ने एक पर्ची फेंकी, जिसमें बी गैंग लिखा था. साथ ही उसमें लिखा था कि अगर अपनी जान बचाना चाहते हो तो एक करोड़ रुपए दे दो वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसी के साथ-साथ उसे पर्ची में कुछ बदमाशों के नाम भी लिखे हुए थे. B फॉर बवानिया गैंग, B फॉर बमबिंह गैंग, B फ़ॉर बाली गैंग, B फ़ॉर भोला गैंग ऐसे नाम उस पर्ची पर लिखे थे.
पुलिस ने शुरू की जांचः मुखर्जी नगर थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दिनदहाड़े गोलीबारी के मामले में जांच शुरू की. पर्ची देखकर साफ हो गया की बदमाश बम्बिहा गैंग से ताल्लुक रखते हैं. बदमाश मौका-ए-वारदात पर पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देने के बाद आजादपुर की तरफ फरार हो गए. फिर रिंग रोड से गीता कॉलोनी होते हुए पांडव नगर की तरफ भाग निकले.
ये भी पढ़ें : ज्वेलर के घर के बाहर फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, यूपी के कुख्यात पंडित गिरोह के हैं सक्रिय सदस्य
जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का पुलिस कर रही दावाः दुकान पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड त्रिभुवन ने बताया कि बाइक पर एक व्यक्ति आया और गोलियां चलाने लगा. जबकि, उसका दूसरा साथी रोड के दूसरी तरफ बाइक के पास खड़ा हुआ था. उन्होंने एक पर्ची भी फेंकी, और उसके बाद मौके से फरार हो गए. फिलहाल मुखर्जी नगर थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. दावा किया जा रहा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन दिनदहाड़े एक करोड़ रुपए के रंगदारी मांगने की यह वारदात कहीं ना कहीं लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर रही है.
ये भी पढ़ें : ज्वेलरी शोरूम से 30 किलो सोना और 5 लाख कैश चोरी, 8 बदमाश वारदात में शामिल!, पुलिस की कई टीम जांच में जुटी