नई दिल्ली: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में बीते 15 मई को नाले के अंदर एक युवक की लाश मिली थी. उस दौरान पुलिस के लिए यह कड़ी चुनौती थी कि कैसे आरोपियों का पता लगाया जाए. तब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि युवक मेरठ का रहने वाला है. उसके परिजनों से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने अगले दिन मोदीनगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत में सीधे तौर पर युवक के दोस्त का नाम शक के तौर पर डाला गया था. पुलिस ने जांच के लिए टीमें गठित की. उसके बाद उसके पिता द्वारा शिकायती पत्र में दिए गए नाम के युवक को ढूंढा गया. इस दौरान पुलिस के सामने दो और आरोपियों के नाम सामने आए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह सभी आपस में दोस्त थे. कुछ दिन पहले इनकी किसी बात को लेकर मृतक के साथ कहासुनी हुई थी. तब मृतक ने आरोपी की कार में तोड़फोड़ किया था. उसके बाद चारों दोस्तों ने प्लान बनाकर मृतक (दोस्त) को सबक सिखाने की ठान ली.
इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए मृतक को चारों दोस्त अपनी कार में बिठाकर ले गए. सुनसान जगह पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की और फिर हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी दो आरोपी अभी भी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है. अब पुलिस बाकी बचे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: