ETV Bharat / state

फोर्टी वूमेन विंग ग्रामीण महिलाओं को देगा आत्मनिर्भर बनाने का मंच, नई कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण - FORTI WOMEN WING - FORTI WOMEN WING

फोर्टी वूमेन विंग की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इसमें बीजेपी जयपुर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने फोर्टी वूमेन विंग की नई पदाधिकारी और मेंबर्स को पद की शपथ दिलाई. इस दौरान प्रदेश की वूमेन अचीवर्स को भी सम्मानित किया गया.

FORTY WOMEN WING
फोर्टी वूमेन विंग की नई कार्यकारिणी (फोटो : ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 9:24 AM IST

Updated : Jun 3, 2024, 10:15 AM IST

फोर्टी वूमेन विंग की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह (वीडियो : ईटीवी भारत)

जयपुर. प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फोर्टी वूमेन विंग सरकार के साथ मिलकर मंच देने का काम करेगा. फोर्टी वूमेन विंग की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष अलका गौड और जनरल सेकेट्री ललिता कुच्छल ने ईटीवी भारत से खास बात की. उन्होंने कहा कि फोर्टी एक व्यापारिक संगठन है, जिसकी वूमेन विंग महिलाओं को व्यापार में आगे लाने की दिशा में कई सालों से काम कर रही है. अब ग्रामीण महिलाओं को मंच देने के लिए सरकार के साथ मिल कर काम करेंगीं.

नई टीम का शपथ ग्रहण समारोह : फोर्टी वूमेन विंग नवनियुक्त अध्यक्ष अलका गौड ने अपनी टीम की घोषणा की. नई कार्यकारिणी में ऊषा अग्रवाल और पूजा अग्रवाल एडवाइजर, ललिता कुच्छल जनरल सेक्रेटरी, नंदिता शेखावत और पूजा रस्तोगी वाइस प्रेसिडेंट, साक्षी आहूजा ज्वाइंट सेक्रेटरी, ज्योति पंवार, आकांक्षा जैन, पूर्णिमा गोयल, सोनिया बड़ाया, राजकुमारी गोयल, रीना अग्रवाल, माही यादव, वर्षा गुप्ता, जूही केडिया, सारिका कुमुत को एग्जीक्यूटिव मेंबर बनाया गया. बीजेपी जयपुर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने फोर्टी वूमेन विंग की नई पदाधिकारी और मेंबर्स को पद की शपथ दिलाई. सभी पदाधिकारियों ने फोर्टी के विधान के तहत राजस्थान में महिलाओं के उत्थान के लिए मिलकर काम करने की शपथ ली. इस मौके पर जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल भी मौजूद रहीं.

FORTY WOMEN WING
अध्यक्ष बनीं अलका गौड़ (फोटो : ईटीवी भारत)

वूमेन अचीवर्स को किया गया सम्मानित : समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में खास उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. इनमें देश की पहली एमबीए सरपंच छवि राजावत, ममता सपेरा, शताब्दी अवस्थी ,ममता अवस्थी, दीपाली शर्मा, डॉ गुंजन जैन, नीरू यादव, मंजू शर्मा, छबि शर्मा, पुष्पा माई का नाम शामिल हैं. इस मौके पर फोर्टी संरक्षक सुरजा राम मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने फोर्टी वूमेन विंग की नई कार्यकारिणी को बधाई दी. इस मौके पर अलका गौड़ ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वुमन एंपावरमेंट और वीमेन एंटरप्रेन्योरशिप को डवलप करना है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को महिला उद्यमियों तक पहुंचाना और उनकी समस्याओं को दूर कर आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि महिलाओं वर्क प्लेस पर हो रहे भेद भाव काफी चिंता का विषय है,सरकार को इस दिशा में काम करने की जरूरत है.

FORTY WOMEN WING
जयपुर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने दिलाई शपथ (फोटो : ईटीवी भारत)

इसे भी पढ़ें- अनूठी पहल : संजू सैमसन ने बनाई चूरमा बाटी, ट्रेंट बॉल्ट और पराग ने मटकी में भरा पानी जानिए क्यों - campaign Of Rajasthan Royals

ग्रामीण महिलाओं को मंच देंगे : जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने कहा कि फोर्टी वूमेन विंग की हम राजस्थान के सभी 50 जिलों में शाखाएं खोलेंगे और हर जिले की विशेषताओं के अनुसार वहां महिला उद्यमियों को आगे लाने में मदद करेंगे. फोर्टी वूमेन विंग पिछले कई सालों से महिलाओं के व्यापार को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आगे आएं, इसको लेकर काम किया जा रहा है, लेकिन अब जरूरत शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी ज्यादा महसूस की जाने लगी है. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के पास में हुनर की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पाता है. इसलिए फोर्टी वूमेन विंग आने वाले समय में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के साथ मिलकर उन्हें मंच देने का काम करेगा.

FORTY WOMEN WING
ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल (फोटो : ईटीवी भारत)

इसे भी पढ़ें- छोटे से गांव में जन्म, 16 की उम्र में शादी, आज सागर सैंकड़ों महिलाओं के लिए बनी मिसाल

उन्होंने कहा कि देश में किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पीछे नहीं है. जरूरत है कि बस उन्हें एक मौका दिया जाए और वहीं मौका जो कि उनका हक भी है. उसके लिए फोर्टी वूमेन में काम करेगी. वॉइस प्रेसिडेंट नंदिता शेखावत ने कहा कि सरकार की ओर से कई स्कीम्स महिलाओं के लिए निकल गई है, लेकिन दूर दराज ग्रामीण महिलाओं के पास इन योजनाओं की जागरूकता नहीं है. हम कोशिश करेंगे कि उन महिलाओं को आगे लाएं और योजनाओं को लेकर जागरूक करें. उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट पर काम करने का काफी मन है, इस पर हम सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे. कोशिश करेंगे को यह प्लेटफार्म राजस्थान तक ही सीमित न रहे, बल्कि इंडिया लेवल पर इसको लेकर जाएंगे.

फोर्टी वूमेन विंग की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह (वीडियो : ईटीवी भारत)

जयपुर. प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फोर्टी वूमेन विंग सरकार के साथ मिलकर मंच देने का काम करेगा. फोर्टी वूमेन विंग की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष अलका गौड और जनरल सेकेट्री ललिता कुच्छल ने ईटीवी भारत से खास बात की. उन्होंने कहा कि फोर्टी एक व्यापारिक संगठन है, जिसकी वूमेन विंग महिलाओं को व्यापार में आगे लाने की दिशा में कई सालों से काम कर रही है. अब ग्रामीण महिलाओं को मंच देने के लिए सरकार के साथ मिल कर काम करेंगीं.

नई टीम का शपथ ग्रहण समारोह : फोर्टी वूमेन विंग नवनियुक्त अध्यक्ष अलका गौड ने अपनी टीम की घोषणा की. नई कार्यकारिणी में ऊषा अग्रवाल और पूजा अग्रवाल एडवाइजर, ललिता कुच्छल जनरल सेक्रेटरी, नंदिता शेखावत और पूजा रस्तोगी वाइस प्रेसिडेंट, साक्षी आहूजा ज्वाइंट सेक्रेटरी, ज्योति पंवार, आकांक्षा जैन, पूर्णिमा गोयल, सोनिया बड़ाया, राजकुमारी गोयल, रीना अग्रवाल, माही यादव, वर्षा गुप्ता, जूही केडिया, सारिका कुमुत को एग्जीक्यूटिव मेंबर बनाया गया. बीजेपी जयपुर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने फोर्टी वूमेन विंग की नई पदाधिकारी और मेंबर्स को पद की शपथ दिलाई. सभी पदाधिकारियों ने फोर्टी के विधान के तहत राजस्थान में महिलाओं के उत्थान के लिए मिलकर काम करने की शपथ ली. इस मौके पर जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल भी मौजूद रहीं.

FORTY WOMEN WING
अध्यक्ष बनीं अलका गौड़ (फोटो : ईटीवी भारत)

वूमेन अचीवर्स को किया गया सम्मानित : समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में खास उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. इनमें देश की पहली एमबीए सरपंच छवि राजावत, ममता सपेरा, शताब्दी अवस्थी ,ममता अवस्थी, दीपाली शर्मा, डॉ गुंजन जैन, नीरू यादव, मंजू शर्मा, छबि शर्मा, पुष्पा माई का नाम शामिल हैं. इस मौके पर फोर्टी संरक्षक सुरजा राम मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने फोर्टी वूमेन विंग की नई कार्यकारिणी को बधाई दी. इस मौके पर अलका गौड़ ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वुमन एंपावरमेंट और वीमेन एंटरप्रेन्योरशिप को डवलप करना है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को महिला उद्यमियों तक पहुंचाना और उनकी समस्याओं को दूर कर आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि महिलाओं वर्क प्लेस पर हो रहे भेद भाव काफी चिंता का विषय है,सरकार को इस दिशा में काम करने की जरूरत है.

FORTY WOMEN WING
जयपुर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने दिलाई शपथ (फोटो : ईटीवी भारत)

इसे भी पढ़ें- अनूठी पहल : संजू सैमसन ने बनाई चूरमा बाटी, ट्रेंट बॉल्ट और पराग ने मटकी में भरा पानी जानिए क्यों - campaign Of Rajasthan Royals

ग्रामीण महिलाओं को मंच देंगे : जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने कहा कि फोर्टी वूमेन विंग की हम राजस्थान के सभी 50 जिलों में शाखाएं खोलेंगे और हर जिले की विशेषताओं के अनुसार वहां महिला उद्यमियों को आगे लाने में मदद करेंगे. फोर्टी वूमेन विंग पिछले कई सालों से महिलाओं के व्यापार को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आगे आएं, इसको लेकर काम किया जा रहा है, लेकिन अब जरूरत शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी ज्यादा महसूस की जाने लगी है. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के पास में हुनर की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पाता है. इसलिए फोर्टी वूमेन विंग आने वाले समय में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के साथ मिलकर उन्हें मंच देने का काम करेगा.

FORTY WOMEN WING
ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल (फोटो : ईटीवी भारत)

इसे भी पढ़ें- छोटे से गांव में जन्म, 16 की उम्र में शादी, आज सागर सैंकड़ों महिलाओं के लिए बनी मिसाल

उन्होंने कहा कि देश में किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पीछे नहीं है. जरूरत है कि बस उन्हें एक मौका दिया जाए और वहीं मौका जो कि उनका हक भी है. उसके लिए फोर्टी वूमेन में काम करेगी. वॉइस प्रेसिडेंट नंदिता शेखावत ने कहा कि सरकार की ओर से कई स्कीम्स महिलाओं के लिए निकल गई है, लेकिन दूर दराज ग्रामीण महिलाओं के पास इन योजनाओं की जागरूकता नहीं है. हम कोशिश करेंगे कि उन महिलाओं को आगे लाएं और योजनाओं को लेकर जागरूक करें. उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट पर काम करने का काफी मन है, इस पर हम सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे. कोशिश करेंगे को यह प्लेटफार्म राजस्थान तक ही सीमित न रहे, बल्कि इंडिया लेवल पर इसको लेकर जाएंगे.

Last Updated : Jun 3, 2024, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.