नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को तुगलक लेन के धोबी घाट पर उस परिवार से मिलने गए, जिसकी डेढ़ साल की बच्ची को कुत्तों ने मार डाला था. बच्ची के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार वालों ने देविका दौलत सिंह, जो वहां कुत्तों को खाना खिलाती हैं उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है.
विजय गोयल ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और मेयर डॉ शैली ओबराॅय को आवारा कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर चिट्ठी भी लिखी थी. साथ ही उनसे मिलने का समय मांगा था, किन्तु उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. और मेयर ने जो पांच नए सेंटर खोलने की बात की थी, उनमें से एक भी नहीं खोला.
ये भी पढ़ें: Dog Havoc In Delhi: कुत्ता के काटने पर मालिक को हो सकती है छह माह की सजा, जानें नियम
विजय गोयल ने कहा कि मृतक बच्ची के परिवार उससे मिलने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल गए और उनको मुआवजा देने की बात कर रहे हैं. गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार को दिल्ली में जिसको भी कुत्ता काटे, उसे मुआवजा देने की घोषणा करनी चाहिए. न कि कुत्ते के काटने से मरने का इंतजार करना चाहिए.
वे आवारा कुत्तों की समस्या पर पिछले एक साल से लगातार धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन, पार्कों में मीटिंग आदि कर रहे हैं. अभी हाल ही में उन्होंने आवारा कुत्तों की समस्या पर वेबसाइट www.dogproblem.in भी लाॅन्च की है. गोयल ने कहा कि वे कुत्तों को सम्मान दिलाने के लिए यह मुहिम चला रहे हैं. अगर कुत्ते इसी तरह से काटते रहे तो लोग कुत्तों से नफरत करने लगेंगे. इसलिए नसबंदी का काम 100 प्रतिशत चलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पालतू कुत्ते ने बच्चे को नोचा, मां ने बच्चे को कुत्ते के जबड़े से खींचकर बचाई जान