अलवर. कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव द्वारा नामांकन दाखिल करने के साथ ही पार्टी ने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. स्वरूप विलास में कांग्रेस की सभा का आयोजन किया गया. सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की बैठक में स्थानीय जनता और कार्यकर्ता थे. वह स्थानीय बैठक थी, जबकि भाजपा की मीटिंग बाहरी लोगों की थी. हरियाणा, पंजाब और भी पता नहीं कौन से प्रदेशों से इनके लोग आ रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी टिकट महेंद्रगढ़ से मांग रहे थे, लेकिन उनको अलवर भेज दिया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेंद्र यादव के साथ उनकी पार्टी के दिल्ली में बैठे नेताओं ने चोट की है. उन्हें हराने के लिए अलवर भेज दिया गया. अब अलवर की जनता बाहरी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी, क्योंकि हमने 10 साल से बाहरी प्रत्याशियों को देख लिया है. अबकी बार अलवर की जनता लोकल प्रत्याशी को चुनना चाहेगी.
पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले, हार के अंतर को कम करने के लिए एक-दो सीट वाले दलों से गठबंधन कर रही कांग्रेस
उन्होंने कहा कि बाहरी सांसद होने पर जनता उसे अपने काम ही नहीं बता सकती. जनता को इनका फोन ही नहीं मिलेगा, ना किसी के पास उनके नंबर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आज अलवर के युवाओं में खासा जोश है. यह लड़ाई अलवर के सम्मान की है. अलवर के मान की लड़ाई है. सभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. सभा से पहले कांग्रेस के प्रत्याशी ललित यादव ने मिनी सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.