कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जहां इन दिनों लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं तो वहीं, साइबर फ्रॉड से जुड़े हुए शातिर भी अब लोगों के फेसबुक पेज को भी अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे में वह फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक सामग्री भी अपलोड कर रहे हैं और उस पेज को ठीक करने की आवाज में पैसों की भी डिमांड कर रहे हैं. आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.
वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र से पूर्व में सांसद रहे चुके और भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह का फेसबुक पेज भी कुछ हैकर के द्वारा हैक कर लिया गया है. बीजेपी नेता महेश्वर सिंह ने इस बात की जानकारी अपनी फेसबुक पेज पर दी है और कहा है कि कुछ हैकरों के द्वारा आपत्तिजनक सामग्री लोड की गई थी और उन का पेज हैक किया गया था. ऐसे में इस बारे कुल्लू पुलिस को सूचित किया गया है और अब पुलिस के सहयोग से पेज को ठीक किया जा रहा है.
आए दिन साइबर क्राइम से जुड़े हुए अपराधियों के द्वारा इस तरह के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है और लोगों की छवि भी खराब की जा रही है. पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि उनके फेसबुक पेज पर कुछ आपत्तिजनक सामग्री अपलोड हुई है. ऐसे में जब उन्होंने इसकी छानबीन की तो पता चला कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा उनका फेसबुक पेज हैक किया गया है. अब उन्होंने इस बारे साइबर सेल में शिकायत दर्ज की है और उनके फेसबुक पेज को भी अब ठीक किया जा रहा है.
कैसे हैक करते हैं हैकर्स पेज हैक: बता दें कि हैकर्स जो फोटो में दिख रहे हैं ऐसे मैसेज या लिंक भेजता है. जिसे देख लगता है ये हमें फेसबुक ने भेजा है. आपका पेज हमारी टर्म्स और कंडीशन तोड़ रहा है, आप 18+ एडल्ट कंटेन्ट अपलोड कर रहे हो. आगे लिखा होता है अगर आपको लगता है कि ऐसा गलती से हुआ है तो आप इस लिंक पर क्लिक कीजिए और अपनी रिक्वेस्ट सबमिट कीजिए. लिंक पर क्लिक करते ही जो पेज ओपन होगा वो भी एकदम असल जैसा लगेगा. भाषा भी तकरीबन फेसबुक जैसी. इसलिए धोखे में न आएं. सावधान हो जाएं. न अपना आईडी डालें और पासवर्ड. किसी भी लिंक पर क्लिक कर अपनी कोई भी जानकारी न साझा करें.
ये भी पढ़ें- DC शिमला के पिता एवं पूर्व निगम कमिश्नर एचएन कश्यप का फेसबुक अकाउंट हैक, शातिरों ने लोगों से मांगे पैसे