जोधपुर. ओसियां क्षेत्र में गुरुवार को एक किसान के घर बिजली कनेक्शन जोड़ने पहुंची डिस्कॉम की टीम और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने हंगामा खड़ा कर दिया. दरअसल, मथानिया थाना क्षेत्र के बालरवा गांव में एक किसान खेताराम के घर डिस्कॉम की टीम पहुंची थी. टीम की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी भी मौजूद थे. इस दौरान दिव्या पुलिसकर्मियों से भिड़ गईं. इतना ही नहीं उन्होंने एएसआई से फोन पर बात की और उनपर बदतमीजी से बात करने का आरोप लगाते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठ गईं. इस दौरान दिव्या थाने ले चलने की जिद पर अड़ी रहीं.
विधायक ने दी प्रतिक्रिया : वहीं, दूसरी तरफ पुलिस के जवान उन्हें समझाते रहे कि वो सिर्फ बिजली विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए आए हैं. इसपर मदेरणा ने कहा कि ओसियां क्षेत्र में किसी भी घर पर डिस्कॉम की टीम पहुंचेगी तो दिव्या मदेरणा हमेशा वहां खड़ी मिलेगी. बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं करने दिया जाएगा. घटना का पता चलते ही ओसियां के विधायक भैराराम सियोल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'पूर्व विधायक को यह जानकारी नहीं है कि डिस्कॉम की टीम किसी का बिजली कनेक्शन काटने नहीं, बल्कि खेताराम परिहार के घर कनेक्शन जोड़ने के लिए आई थी. उन्हें तीन साल से आपके (दिव्या मदेरणा) समर्थक सरपंच प्रतिनिधि ने अंधेरे में रखा था.' सियोल ने कहा कि पूर्व विधायक ने पुलिस और डिस्कॉम के कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की है. पूर्व विधायक के साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं कर सकता.
पढ़ें. 'मेरे हाथों में शादी नहीं सेंट्रल जेल की लकीरें थीं', जानिए दिव्या मदेरणा ने ऐसा क्यों कहा ?
ये है पूरा मामला : किसान खेताराम परिहार ने आरोप लगाया कि 2022 में उसका कनेक्शन जबरदस्ती हटा दिया था. पिछले दिनों डिस्कॉम की टीम ने वापस जोड़ा, लेकिन कुछ दिन बाद सरपंच ने फिर हटा दिया. आज टीम वापस कनेक्शन जोड़ने के लिए आई थी. दरअसल, खेताराम परिहार का बिजली कनेक्शन जिस ट्रांसफार्मर से जुड़ा हुआ था, वह ट्रांसफार्मर सरपंच के घर के पास लगा हुआ था. आरोप है कि कांग्रेस राज में सरपंच ने कनेक्शन हटा दिया. सरकार बदली तो इसे दोबारा जोड़ा गया, लेकिन उसे भी हटा दिया. गुरुवार को फिर कनेक्शन जोड़ने आई टीम अपने साथ पुलिस लाई तो सरपंच के प्रतिनिधि ने दिव्या मदेरणा को फोन कर बुला लिया. पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा इस बात को लेकर अड़ीं हैं कि डिस्काम के अधिकारी लिखित में आश्वासन दें कि वे खेताराम का कनेक्शन वापस हटाएंगे और उसका कनेक्शन सरपंच के घर के पास लगे ट्रांसफार्मर से नहीं जोड़ेंगे. एसीपी पीयूष कविया भी मौके पर पहुंच गए हैं.
डिस्कॉम बोला कनेक्शन नहीं जोड़ पाए : इस मामले में तिंवरी स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय ने एक प्रेसनोट जारी कर बताया है कि खेताराम परिहार के बिजली कनेक्शन को 10 दिन पहले किसी ने घरेलू विवाद में काट दिया था. एईएन रामेश्वर देवड़ा के अनुसार उसे वापस जोड़ने के लिए आज पुलिस की सुरक्षा मांगी गई थी. गुरुवार को कनेक्शन जोड़ने के प्रयास के लिए जेईएन बालवरवा को भेजा गया, लेकिन विवाद के चलते कनेक्शन नहीं जोड़ा जा सका. विभाग ने किसी का भी कनेक्शन नहीं काटा है.