ETV Bharat / state

'ये लोग बेल पर हैं.. कब चले जाएंगे जेल, कोई गारंटी नहीं', जानें लालू परिवार पर क्यों भड़कीं रेणु देवी? - Renu Devi

Renu Devi On Lalu Family: बिहार की पशु और मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी ने लालू परिवार पर तीखा प्रहार किया है. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लालू परिवार के लोग तो खुद बेल पर बाहर हैं. ये लोग कई मामलों के आरोपी हैं. ऐसे में ये लोग कब जेल जाएंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है.

Renu Devi On Lalu Family
पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का लालू परिवार पर तीखा प्रहार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 2:18 PM IST

पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का लालू परिवार पर तीखा प्रहार (ETV Bharat)

पटना: बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो बात तेजस्वी यादव कर रहे हैं, वो ठीक नहीं है. सीएम नीतीश पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं. हम लोग एक परिवार के हैं. इसी सोच के साथ वो किसी काम को जल्द करने के लिए अधिकारियों से अनुरोध करते हैं. इसमें बुराई क्या है?

'बिना मुद्दे की बात करता लालू परिवार': मंत्री ने कहा कि हमारे यहां ना कोई अफसर है और ना कोई बड़ा लोग, सभी एक समान है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसी को कुछ कह ही दिया तो इसमें गलत क्या है कि विपक्ष हाय तौबा मचाने में लगा है. रेणु देवी लालू परिवार पर प्रहार करते हुए कहा कि वे लोग बिना मुद्दे की बात करते हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. साथ ही कहा कि लालू परिवार के लोग तो खुद बेल पर हैं और कई मामले के आरोपी हैं. वो जेल जाने की तैयारी करें, न कि मुख्यमंत्री को लेकर जनता को बरगलाने की कोशिश करते रहें.

"जनता ने इन लोगों को कई बार सबक सिखाया है. फिर भी ये लोग सुधरने का नाम नहीं लेते है. उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री जी बिहार के विकास के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए चौबीसों घंटा लगे रहते है. वहीं, इन्हें हर चीज में मजाक सूझता है. जनता ऐसे मजाक करने वाले को कभी माफ नहीं करती है. ये बात आप समझ ले. जनता को ज्यादा दिन तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है. ऐसे लोगो को जनता फिर जवाब देगी." - रेणु देवी, पशु और मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री, बिहार सरकार

'कहिए तो आपके पैर छू लें' : बता दें कि सीएम नीतीश ने जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज का बुधवार को लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने योजना के पूरा होने में विलंब होने पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कहिए तो आपकी पैर पकड़ लूं. इस दौरान नीतीश कुमार, इंजीनियर के पैर पकड़ने भी लगे, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि सर ऐसा मत कीजिए. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भी मुख्यमंत्री को ऐसा करने से रोका. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे.

तेजस्वी का तंज: वहीं नीतीश कुमार की इस हरकत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे विश्व में इतना असहाय, अशक्त, अमान्य, अक्षम, विवश, बेबस, लाचार और मजबूर कोई ही मुख्यमंत्री होगा जो BDO, SDO, थानेदार से लेकर वरीय अधिकारियों और यहां तक कि संवेदक के निजी कर्मचारी के सामने बात-बात पर हाथ जोड़ने और पैर पड़ने की बात करता हो? बिहार में बढ़ते अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार, पलायन एवं प्रशासनिक अराजकता का मुख्य कारण यह है कि एक कर्मचारी तक (अधिकारी तो छोड़िए) मुख्यमंत्री की नहीं सुनता?

इसे भी पढ़े- OMG! इंजीनियर के पैर पकड़ने के लिए क्यों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बढ़े आगे, देखें VIDEO - Nitish Kumar

पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का लालू परिवार पर तीखा प्रहार (ETV Bharat)

पटना: बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो बात तेजस्वी यादव कर रहे हैं, वो ठीक नहीं है. सीएम नीतीश पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं. हम लोग एक परिवार के हैं. इसी सोच के साथ वो किसी काम को जल्द करने के लिए अधिकारियों से अनुरोध करते हैं. इसमें बुराई क्या है?

'बिना मुद्दे की बात करता लालू परिवार': मंत्री ने कहा कि हमारे यहां ना कोई अफसर है और ना कोई बड़ा लोग, सभी एक समान है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसी को कुछ कह ही दिया तो इसमें गलत क्या है कि विपक्ष हाय तौबा मचाने में लगा है. रेणु देवी लालू परिवार पर प्रहार करते हुए कहा कि वे लोग बिना मुद्दे की बात करते हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. साथ ही कहा कि लालू परिवार के लोग तो खुद बेल पर हैं और कई मामले के आरोपी हैं. वो जेल जाने की तैयारी करें, न कि मुख्यमंत्री को लेकर जनता को बरगलाने की कोशिश करते रहें.

"जनता ने इन लोगों को कई बार सबक सिखाया है. फिर भी ये लोग सुधरने का नाम नहीं लेते है. उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री जी बिहार के विकास के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए चौबीसों घंटा लगे रहते है. वहीं, इन्हें हर चीज में मजाक सूझता है. जनता ऐसे मजाक करने वाले को कभी माफ नहीं करती है. ये बात आप समझ ले. जनता को ज्यादा दिन तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है. ऐसे लोगो को जनता फिर जवाब देगी." - रेणु देवी, पशु और मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री, बिहार सरकार

'कहिए तो आपके पैर छू लें' : बता दें कि सीएम नीतीश ने जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज का बुधवार को लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने योजना के पूरा होने में विलंब होने पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कहिए तो आपकी पैर पकड़ लूं. इस दौरान नीतीश कुमार, इंजीनियर के पैर पकड़ने भी लगे, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि सर ऐसा मत कीजिए. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भी मुख्यमंत्री को ऐसा करने से रोका. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे.

तेजस्वी का तंज: वहीं नीतीश कुमार की इस हरकत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे विश्व में इतना असहाय, अशक्त, अमान्य, अक्षम, विवश, बेबस, लाचार और मजबूर कोई ही मुख्यमंत्री होगा जो BDO, SDO, थानेदार से लेकर वरीय अधिकारियों और यहां तक कि संवेदक के निजी कर्मचारी के सामने बात-बात पर हाथ जोड़ने और पैर पड़ने की बात करता हो? बिहार में बढ़ते अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार, पलायन एवं प्रशासनिक अराजकता का मुख्य कारण यह है कि एक कर्मचारी तक (अधिकारी तो छोड़िए) मुख्यमंत्री की नहीं सुनता?

इसे भी पढ़े- OMG! इंजीनियर के पैर पकड़ने के लिए क्यों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बढ़े आगे, देखें VIDEO - Nitish Kumar

Last Updated : Jul 11, 2024, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.