नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मेयर पृथ्वीराज साहनी का बुधवार को देहांत हो गया. वह लगभग 80 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार थे. उनके निधन की खबर से पूरे दिल्ली में शोक की लहर दौड़ गई है. खबर सुनकर बीजेपी के कई नेता जनकपुरी स्थित उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.
पृथ्वीराज साहनी एमसीडी के वरिष्ठ नेता थे. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से उनके संबंध अच्छे थे. साहनी 1997-2000 तक पार्षद भी रह चुके हैं. साल 2010 में जब एकीकृत एमसीडी होती थी तब वह दिल्ली के मेयर बने थे. इसके अलावा वे एमसीडी की स्थायी समिति, संरक्षण, स्वच्छता और इंजीनियरिंग समिति और स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत भी रहे हैं.
पृथ्वीराज साहनी ने 30 वर्षों तक जम्मू कॉलेज और शिक्षा निदेशालय के विभिन्न स्कूलों में पढ़ाया. साथ ही दिल्ली अध्यापक परिषद के अध्यक्ष का पद भी संभाला था. उन्हे ना सिर्फ लंबा राजनीतिक अनुभव था, बल्कि वह काफी मृदुभाषी थे. दिल्ली में होने वाले तमाम चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. पूर्व मेयर पृथ्वीराज साहनी की अंत्येष्टि में कई बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावना है. खबर सुनकर उनके अंतिम दर्शन के लिए पश्चिमी जिले के साथ-साथ नजफगढ़ जिले से भी बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने भी उनकी मौत पर शोक जताया है.