चंडीगढ़: हरियाणा कैडर (2005) बैच के आइएएस एवं चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी कमिश्नर (डीसी) रह चुके मनदीप सिंह बराड़ को अब चंडीगढ़ के गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं. आइएएस मनदीप सिंह बराड़ अब जल्द ही उन्हें सौंपे गए नए पदभार को ग्रहण करेंगे. फिलहाल मनदीप बराड़ हरियाणा के मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
चंडीगढ़ के डीसी रहे मनदीप बराड़
इससे पहले आइएएस मनदीप सिंह बराड़ वर्ष 2022 तक चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर के पद पर सेवाएं प्रदान कर चुके हैं. उनका कार्यकाल अक्टूबर 2021 में पूरा हो गया था लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन के आग्रह पर गृह मंत्रालय द्वारा मंदीप बराड़ का सेवाकाल 3 महीने बढ़ाते हुए जनवरी 2022 तक किया गया था.
कई जिलों में रह चुके हैं उपायुक्त
मंदीप बराड़ कई जिलों में बतौर उपायुक्त सेवाएं दे चुके हैं. उनका नाम हरियाणा के मुख्यमंत्री के नजदीकी और विश्वसनीय अधिकारियों में आता है. बराड़ ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान और मनोविज्ञान में कला स्नातक की डिग्री के साथ कानून में स्नातक किया है. उनके पास स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीबी उन्मूलन, सामाजिक कल्याण और समाज के वंचित समूहों के सशक्तिकरण, ढांचागत विकास, महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सार्वजनिक समस्याओं को सुलझाने का प्रशासनिक अनुभव है.
पिता जेएस बराड़ रहे हाईकोर्ट के जस्टिस
मनदीप सिंह बराड़ के पिता जेएस बराड़ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस रह चुके हैं. मनदीप सिंह बराड़ की पत्नी आशिमा बराड़ भी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें भी एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू सीएम की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में चुनाव से पहले फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अफसरों का तबादला