देहरादून: उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इसी कड़ी में उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में उनका टिकट कटने पर भी प्रतिक्रिया दी. तीरथ सिंह रावत ने कहा भारतीय जनता पार्टी में किसी का टिकट नहीं काटा जाता हैं, बल्कि जिम्मेदारियां तय की जाती हैं.
तीरथ सिंह रावत ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां: पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में बिजली, पानी जैसी तमाम मूलभूत सुविधाओं में इजाफा हुआ है. जल्द ही उत्तराखंड में ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेललाइन का काम भी पूरा होने वाला है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ रहा है, जो दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के हर कोने का चौमुखी विकास हो रहा हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके लगातार प्रयासों के जरिए उत्तराखंड के सीमांत इलाकों में विकास के लिए कई योजनाएं आई है और लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में डेवलपमेंट हुआ है.
टिकट कटने के सवाल पर असहज हुए तीरथ: पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने टिकट न मिलने और सीएम पद से हटाने के सवाल पर हसंते हुए कहा कि भगवान न करे किसी के साथ ऐसा हादसा हो. उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में बहुत कम उम्र में MLC रहे और वहां पर एक समिति के अध्यक्ष भी बनाए गए. लगातार संघर्ष करते हुए वह मंत्री बने और प्रदेश में संगठन में कई पदों पर भी रहे. उन्हें राज्य के बाहर अन्य प्रदेशों का प्रभारी भी बनाया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें भनक भी नहीं लगी और उन्हें सांसद का टिकट दे दिया गया और इसी तरह से वह जब सांसद थे, तो उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित रूप से पार्टी ने, उन्हें जिम्मेदारी दी है और अगर अप्रत्याशित रूप से कोई जिम्मेदारी वापस भी ली जाती है, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
ये भी पढ़ें-