ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना का लेना चाहते हैं लाभ तो नोट करिए ये जरुरी बातें

Form filling of Mahtari Vandan Yojana छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का फार्म भरा जाना शुरु हो चुका है. प्रदेश के हर जिले में महतारी वंदन योजना का फार्म भरने के लिए महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच रही हैं. Mahtari Vandan Yojana started in Chhattisgarh

Form filling of Mahtari Vandan Yojana started
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का फार्म भरा जाना शुरु
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 9:15 PM IST

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का फार्म भरा जाना शुरु
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का फार्म भरा जाना शुरु

भिलाई/राजनांदगांव: प्रदेश में महतारी वंदन योजना का फार्म भरा जाना शुरु हो चुका है. सभी जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर फार्म भरने की सुविधा दी गई है. भिलाई में सुबह से ही आवेदन करने वाले शिविर पर महिलाओं की लंबी लंबी कतारें नजर आने लगी थी. लोग बड़ी संख्या में फार्म भरने के लिए शिविर पर सुबह से ही बैठे नजर आए. शासन की ओर से फार्म भरवाने के लिए कर्मचारियों को भी रखा गया था. शिविर में आई महिलाओं को कर्मचारी फार्म भरने में मदद भी कर रहे थे. फार्म भरने वाली महिलाओं के पास विवाह पंजीयन के कागजात नहीं थे जिसकी वजह से उनको आवेदन में दिकक्तें आ रही थी. शिविर में बैठे कर्मचारियों ने कहा कि चिंता की बात नहीं है. जिनके पास शादी का प्रमाणपत्र नहीं है वो शपथ पत्र दे सकते हैं.

1 मार्च 2024 से योजना शुरु हो जाएगी: महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू हो जाएगी. योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी और विवाहित महिलाओं को ही इसका पात्र माना जाएगा. सरकार के मुताबिक आवेदन के कैलेण्डर वर्ष यानि जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए. योजना का लाभ तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को भी मिलेगा. योजना के तहत हितग्राही महिला को हर महीने 1000 रुपए का भुगतान सरकार करेगी. अगर किसी घर में तीन महिलाएं और तीनों विवाहित हैं तो तीनों को एक एक हजार रुपए मिलेंगे. सालभर में एक महिला को 12 हजार रुपए मिलेंगे.

कोरिया जिले में भी दिखा फार्म भरने को लेकर जोश: कोरिया में महताही वंदन योजना के फार्म भरने के पहले दिन कुल 2035 फार्म भरे गए. योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच गई थी. जिले के कलेक्टर विनय कुमार लगेंह खुद आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे और फार्म भर रही महिलाओं से व्यवस्था को लेकर बातचीत की. कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और महिला एंव बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को ताकीद दी कि वो केंद्र पर आने वाली हर महिला की मदद फार्म भरने में करें.

विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी ने दी थी गारंटी: विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महतारी वंदन योजना की गारंटी दी थी. मोदी ने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हर महिला को साल में 12 हजार रुपए सरकार देगी. योजना का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना और आत्मनिर्भर करना है. महतारी वंदन योजना का फार्म भरने वाली महिलाएं काफी खुश हैं. फार्म भरने के बाद सभी महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रही हैं.

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन शुरू, विवाह प्रमाण पत्र या फोन नंबर नहीं है, ऐसे करें आवेदन
महतारी वंदन योजना, विवाहित महिलाओं को 01 मार्च से मिलेंगे 1 हजार रुपये प्रतिमाह
आप भी महतारी वंदन योजना का लेना चाहते हैं लाभ तो ऐसे भरें फॉर्म

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का फार्म भरा जाना शुरु
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का फार्म भरा जाना शुरु

भिलाई/राजनांदगांव: प्रदेश में महतारी वंदन योजना का फार्म भरा जाना शुरु हो चुका है. सभी जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर फार्म भरने की सुविधा दी गई है. भिलाई में सुबह से ही आवेदन करने वाले शिविर पर महिलाओं की लंबी लंबी कतारें नजर आने लगी थी. लोग बड़ी संख्या में फार्म भरने के लिए शिविर पर सुबह से ही बैठे नजर आए. शासन की ओर से फार्म भरवाने के लिए कर्मचारियों को भी रखा गया था. शिविर में आई महिलाओं को कर्मचारी फार्म भरने में मदद भी कर रहे थे. फार्म भरने वाली महिलाओं के पास विवाह पंजीयन के कागजात नहीं थे जिसकी वजह से उनको आवेदन में दिकक्तें आ रही थी. शिविर में बैठे कर्मचारियों ने कहा कि चिंता की बात नहीं है. जिनके पास शादी का प्रमाणपत्र नहीं है वो शपथ पत्र दे सकते हैं.

1 मार्च 2024 से योजना शुरु हो जाएगी: महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू हो जाएगी. योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी और विवाहित महिलाओं को ही इसका पात्र माना जाएगा. सरकार के मुताबिक आवेदन के कैलेण्डर वर्ष यानि जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए. योजना का लाभ तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को भी मिलेगा. योजना के तहत हितग्राही महिला को हर महीने 1000 रुपए का भुगतान सरकार करेगी. अगर किसी घर में तीन महिलाएं और तीनों विवाहित हैं तो तीनों को एक एक हजार रुपए मिलेंगे. सालभर में एक महिला को 12 हजार रुपए मिलेंगे.

कोरिया जिले में भी दिखा फार्म भरने को लेकर जोश: कोरिया में महताही वंदन योजना के फार्म भरने के पहले दिन कुल 2035 फार्म भरे गए. योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच गई थी. जिले के कलेक्टर विनय कुमार लगेंह खुद आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे और फार्म भर रही महिलाओं से व्यवस्था को लेकर बातचीत की. कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और महिला एंव बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को ताकीद दी कि वो केंद्र पर आने वाली हर महिला की मदद फार्म भरने में करें.

विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी ने दी थी गारंटी: विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महतारी वंदन योजना की गारंटी दी थी. मोदी ने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हर महिला को साल में 12 हजार रुपए सरकार देगी. योजना का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना और आत्मनिर्भर करना है. महतारी वंदन योजना का फार्म भरने वाली महिलाएं काफी खुश हैं. फार्म भरने के बाद सभी महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रही हैं.

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन शुरू, विवाह प्रमाण पत्र या फोन नंबर नहीं है, ऐसे करें आवेदन
महतारी वंदन योजना, विवाहित महिलाओं को 01 मार्च से मिलेंगे 1 हजार रुपये प्रतिमाह
आप भी महतारी वंदन योजना का लेना चाहते हैं लाभ तो ऐसे भरें फॉर्म
Last Updated : Feb 5, 2024, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.