कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर के साथ लगते हाथी थान में बीते कुछ दिनों से एक तेंदुए को खुले में घूमते हुए देखा गया. वन विभाग की टीम ने अब खुले में घूम रहे तेंदुए को आखिरकार काबू में कर लिया है. वहीं, अब तेंदुए का डॉक्टर के द्वारा चेकअप भी किया जा रहा है. तेंदुए के चेकअप के बाद वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा उसे चिड़ियाघर भेज दिया जाएगा.
बेहोश कर जाल में पकड़ा तेंदुआ
शुक्रवार को वन विभाग की टीम को जैसे ही सूचना मिली कि तेंदुआ हाथी थान में अनार के बगीचे में घूम रहा है, तो पहले उन्होंने उसे पकड़ने के लिए पिंजरे की व्यवस्था की, लेकिन दोपहर बाद गन के जरिए से तेंदुए को बेहोश किया गया और उसके बाद वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा उस पर जाल डालकर अपने कब्जे में लिया गया. तेंदुए को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया और डॉक्टर के द्वारा उसके स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है, क्योंकि स्थानीय लोगों ने बताया था कि तेंदुए के पैर में चोट लगी है और वह लंगड़ा कर चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने जताया आभार
वन विभाग भुंतर के आरओ भूपेंद्र ठाकुर ने बताया, "तेंदुए को वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है और इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है." वहीं, इस दौरान स्थानीय लोगों ने वन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वह अपने खेतों और बगीचे का रुख कर सकेंगे.
तेंदुए की दहशत में थे लोग
गौरतलब है कि 22 अगस्त को हाथी थान के अनार के बाग में लोगों ने खुलेआम तेंदुए को घूमते हुए देखा. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए. ये तेंदुआ कुछ पालतु कुत्तों को भी अपना शिकार बना चुका है. ऐसे में लोग अपने खेतों में जाने से भी डर रहे थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी और शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सफलतापूर्वक पकड़ने में सफलता हासिल की.