दंतेवाड़ा: बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. मतदान से पहले वोटरों में सुरक्षा की भावना जगाने के लिए फोर्स ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में खुद जिले के एसपी गौरव राय और कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी मौजूद रहे. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो बिना डर भय के अपने मताधिकार का इस्तेमाल 19 अप्रैल को करें. नक्सलियों और गुंडे बदमाशों को फ्लैग मार्च के जरिए ये संदेश भी दिया गया कि अगर वो बाधा बनेंगे तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.
फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च: जिला पुलिस का फ्लैग मार्च शहर के मुख्य चौक चाराहों से होते हुए गुजरा. लोगों से पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि अपने वोट का इ्स्तेमाल वो जरूर करें. कानून व्यवस्था का पालन करना हमारा काम है. प्रत्येक नागरिक अपने वोट का इस्तेमाल बिना किसी डर और भय के करे ये चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं. पुलिस का फ्लैग मार्च कोतवाली थाने पर जाकर खत्म हुआ.
19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होना है. हमारा सभी नागरिकों से आग्रह है कि वो अपने मत का इस्तेमाल वोटिंग वाले दिन जरुर करें. फ्लैग मार्च का मकसद लोगों में सुरक्षा की भावना बनाए रखना है. - गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा
नक्सल प्रभावित लोकसभा सीट है बस्तर: पूरा बस्तर नक्सल प्रभावित इलाकों में गिना जाता है. चुनाव के दौरान अक्सर नक्सली जनता में खौफ पैदा करने की कोशिश करते हैं. वोटिंग को प्रभावित करने की भी कोशिश नक्सलियों की ओर से होती है. पुलिस की कोशिश है कि संवेदनशील इलाकों में नक्सलियों का डर लोगों के मन से समाप्त किया जाए.