नई दिल्ली: नई दिल्ली में शुक्रवार को नए संसद भवन के अंदर और बाहर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल संसद भवन के बाहर गोल चक्कर पर की गई, जिसमें दिल्ली पुलिस, एनएसजी कमांडो, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवान शामिल हुए.
दरअसल, यह मॉक ड्रिल संसद भवन में सुरक्षा को लेकर की गई है. संसद भवन में किस प्रकार से बम धमाकों से निपटा जा सकता है? अगर संसद भवन में कोई संदिग्ध गतिविधि या घटना होती है तो तुरंत पुलिस वहां पर किस प्रकार से पहुंच सकती है, इन तमाम दृश्य को मॉक ड्रिल के अंदर दिखाया गया.
मॉक ड्रिल के दौरान एक बाइक संसद भवन की पास आती है. इस दौरान बाइक पर बैठे दो नकाबपोश युवक आते हैं और वह अचानक से बम फोड़ देते हैं. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिलती है. स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एनएसजी कमांडो, दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट की टीम, पैरामिलिट्री फोर्सेस की टीम तुरंत पहुंचती है और हमलावर को ढेर कर दिया जाता है. मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा को देखते हुए इस दृश्य को दिखाया गया है.
- ये भी पढ़ें: नोएडा में अग्नि सुरक्षा को लेकर किया गया मॉक ड्रिल
बता दें, कुछ दिनों पहले ही संसद की सुरक्षा में चुकी हुई थी. उससे पहले भी संसद भवन के अंदर आतंकवादी घटना हुई है. यह मॉक ड्रिल रेल भवन की तरफ गोल चक्कर वाले नए संसद भवन के सामने किया गया है. जिसमें दिल्ली पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड के साथ ट्रैफिक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद रहे.